यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हालांकि, उन्हें इस पोजिशन पर पहुंचने में काफी लंबा वक्त लगा है। WWE की अकसर इस बात को लेकर आलोचना होती रही है कि वह ज्यादा बड़े स्टार तैयार नहीं कर पाई है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में कंपनी को अपने शोज को सफल बनाए रखने के लिए कुछ ही सुपरस्टार्स पर निर्भर रहना पड़ा है।Acknowledge HIM. 🙏 @WWERomanReigns @HeymanHustle #RomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/5kwaFmR4wT— WWE India (@WWEIndia) August 8, 2021हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस परेशानी से निकलने के लिए तैयारी कर ली है। यही वजह है कि कैरियन क्रॉस, डेमियन प्रीस्ट जैसे कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर में डेब्यू कराया गया है और कुछ युवा स्टार्स को भी लगातार मौके दिए जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बिग ईबिग ई इस साल के मिस्टर Money in the Bank विजेता हैंबिग ई को पिछले साल WWE ड्राफ्ट में न्यू डे से इसलिए अलग किया गया था क्योंकि कंपनी उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देना चाहती थी। न्यू डे से अलग होने के बाद बिग ई आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वहीं इस वक्त वह Money in the Bank विजेता बने हुए हैं और उनके पास अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके WWE चैंपियनशिप या यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का सुनहरा मौका है।I LOVE This Pic!!! #BigE #SmackDown 🙂🤙 pic.twitter.com/88DAcU0Yy9— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) August 7, 2021अगर वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो वह चैंपियन बनने के साथ ही मेन इवेंट स्टार बन जाएंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE बिग ई को वर्ल्ड चैंपियन बनाने से पहले उन्हें थोड़े वक्त के लिए ग्रूम कर सकती है। वर्तमान समय में बिग ई फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं लेकिन अगर वह आने वाले समय में वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि एक चैंपियन के रूप में बिग ई फैंस को कितने पसंद आते हैं।