WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट काफी नजदीक आ चुका है और इस इवेंट का आयोजन 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को होने जा रहा है। यह इवेंट खत्म होने के साथ ही WWE में रोड टू WrestleMania की शुरुआत हो जाएगी। रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत होने के बाद WWE के शोज का रोमांच काफी बढ़ जाता है और इस दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलती है।WrestleMania WWE का सबसे बड़ा इवेंट हैं और हर एक सुपरस्टार इस बड़े इवेंट में परफॉर्म करना चाहता है। सुपरस्टार्स का इस सबसे बड़े शो के मेन इवेंट में भी परफॉर्म करने का सपना होता है लेकिन हर एक सुपरस्टार को यह मौका नहीं मिल पाता है। चूंकि, इस साल भी WrestleMania 2 नाइट इवेंट होने जा रहा है इसलिए इस साल भी दो मेन इवेंट मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल पहली बार WWE WrestleMania को मेन इवेंट कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन इस साल WrestleMania को मेन इवेंट कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन को पिछले साल बड़ा पुश देते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया गया था। Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के बाद लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन लिव, बैकी को हराकर उनसे टाइटल जीतने में नाकाम रही थीं। लिव मॉर्गन को अभी तक इस साल होने जा रहे विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही इस मैच में शामिल किया जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन इस साल WWE Royal Rumble मैच जीतने की बड़ी दावेदार लग रही हैं और अगर वो यह मैच जीतती हैं तो वो WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। संभव है कि यह मैच WrestleMania के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। बता दें, पिछले साल SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच ने WrestleMania नाईट 1 को मेन इवेंट किया था।