WWE में जल्द ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी देखने को मिल सकती है। रोड्स काफी समय से ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) में नजर आ रहे थे और वो वहां EVP के पद पर मौजूद थे। किसी ने नहीं सोचा था कि वो कभी कंपनी छोड़ने का निर्णय लेंगे। कोडी का कॉन्ट्रैक्ट काफी समय पहले कंपनी से खत्म हो गया था लेकिन उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।लग रहा था कि वो जरूर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे। हालांकि, AEW ने आधिकारिक रूप से ऐलान करते हुए बताया कि कोडी रोड्स और उनकी पत्नी ब्रैंडी रोड्स का कॉन्ट्रैक्ट उनकी कंपनी के साथ खत्म हो गया है और उन्होंने फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। खबरों के अनुसार इसका बड़ा कारण पैसे हैं। कोडी को AEW में पर्याप्त पैसे नहीं मिल रहे थे और इसी कारण उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। View this post on Instagram Instagram Postबताया जा रहा है कि रोड्स अभी WWE में वापसी करने की चर्चा में नजर आ रहे हैं। WrestleMania सीजन करीब है और लग रहा है कि कोडी इस इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कोडी के खिलाफ इस इवेंट में एक बड़ा मैच लड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच हो सकता है।4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस के पास WrestleMania में करने के लिए कुछ खास नहीं है। एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बताया था कि शायद ओवेंस को WrestleMania 38 में मैच नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की रिंग में वापसी के चांस ज्यादा है और उनका WrestleMania में ओवेंस से मैच हो सकता है।अगर ऑस्टिन की वापसी का प्लान कैंसिल हो जाता है तो केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच एक सिंगल्स मैच हो सकता है। दोनों ही अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं और वो मिलकर WrestleMania को खास बना सकते हैं। फैंस को दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच जरूर काफी पसंद आएगा।