WWE: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का मैच पहले ही तय हो चुका है। आने वाले हफ्तों में कई अन्य दिग्गजों के मैचों का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अपनी रिटायरमेंट के बहुत करीब आते जा रहे हैं और रिंग में -कभी-कभी परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE Superstars जो इस साल आखिरी बार WrestleMania का हिस्सा बन सकते हैं।#)WWE दिग्गज जॉन सीनाZhield@thezhieldPlease let Austin Theory retire John Cena. Considering the fact that he's a big fan of him since his childhood and he is the next face of the company. You can't have a perfect storyline other than this to end Cena's career and pass the torch at same time.Please let Austin Theory retire John Cena. Considering the fact that he's a big fan of him since his childhood and he is the next face of the company. You can't have a perfect storyline other than this to end Cena's career and pass the torch at same time. https://t.co/CR4ojCUfpSजॉन सीना को आखिरी बार WWE रिंग में 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में देखा गया था, जहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम को हराया था। अब WWE ने हाल ही में ऐलान किया है कि जॉन 2 हफ्तों बाद Raw में वापसी करेंगे।आपको याद दिला दें कि Raw में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने कहा था कि उन्हें जॉन के वापस आने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जिससे पुख्ता संकेत मिले है कि WrestleMania 39 में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मैच के जरिए जॉन अपनी लिगेसी थ्योरी के हाथों में सौंप सकते हैं। चूंकि जॉन अब हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहते हैं, इसलिए संभव है कि वो इसके बाद रिटायर होने पर विचार करें।#)लीटाBalor Club Guy@TheBalorClubGuyAs much as I would love to see Becky Lynch and Lita win the Women's Tag Team Titles, I think this story leads to Becky, Lita & Trish vs Damage Control at WrestleMania 39. #WWERaw252As much as I would love to see Becky Lynch and Lita win the Women's Tag Team Titles, I think this story leads to Becky, Lita & Trish vs Damage Control at WrestleMania 39. #WWERaw https://t.co/IxXNLWzZCqWWE में काम करने वाली अधिकांश फीमेल रेसलर्स 40 की उम्र तक रिटायर हो चुकी होती हैं, मगर लीटा की उम्र अब 47 साल को पार कर चुकी है और पिछले साल उन्होंने 2 मैच भी लड़े थे। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि बढ़ती उम्र के कारण बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का प्रदर्शन भी फीका पड़ता देखा गया है।लीटा अगले हफ्ते Raw में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करेंगी, वहीं उम्मीद की जा रही है कि जल्द ट्रिश स्ट्रेटस उन्हें जॉइन कर सकती हैं और उनका सामना द डैमेज कंट्रोल से संभव है। उनकी उम्र 47 साल है, इसलिए उनके मूव्स में अब वो एनर्जी लेवल नहीं होगा जो कई साल पहले हुआ करता था, इसलिए उनसे रिंग में गलती होने की संभावना भी अधिक होगी। अगर भविष्य में उनकी गलतियों में बढ़ोतरी हुई तो उनकी लिगेसी पर सवाल उठाए जाएंगे, इसलिए शायद इस साल WrestleMania के बाद वो कभी रिंग में ना उतरें।#)रे मिस्टीरियोJeff Ferrara🎥📸@JFerraraF18@WWE @RheaRipley_WWE @DomMysterio35 Dominik Mysterio vs Rey Mysterio at Wrestlemania 39 #WWERaw #Wrestlemania #WrestleMania3913@WWE @RheaRipley_WWE @DomMysterio35 Dominik Mysterio vs Rey Mysterio at Wrestlemania 39 🔥 #WWERaw #Wrestlemania #WrestleMania39 https://t.co/LIX3UT111pWWE WrestleMania 39 को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनमें कहा गया था कि रे मिस्टीरियो इस इवेंट में अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से सिंगल्स मैच में भिड़ सकते हैं। डॉमिनिक ने जबसे द जजमेंट डे को जॉइन किया है तभी से उन्होंने अपने परिवार की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले रे मिस्टीरियो ने कहा था कि वो तब रिटायरमेंट के बारे में सोचेंगे जब डॉमिनिक सफलता हासिल करने लगेंगे। चूंकि अब डॉमिनिक रोस्टर के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं, इसलिए उनके पिता अच्छी यादों के साथ रिटायर हो सकते हैं। वहीं अपने बेटे के हाथों WrestleMania में रिटायर होना भी एक गौरव का विषय होगा।#)ऐजNathaniel Maroney-Scott@NathanielMaron2@FinnBalor are you thinking of becoming your other persona for wrestlemania 39 to go one on one against edge in the (HIAC) match@FinnBalor are you thinking of becoming your other persona for wrestlemania 39 to go one on one against edge in the (HIAC) matchऐज भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनपर अब बढ़ती उम्र हावी होती जा रही है और वो खुद कह चुके हैं कि उनकी रिटायरमेंट अब अधिक दूर नहीं है। इस समय उम्मीद की जा रही है कि रेटेड-आर सुपरस्टार WrestleMania 39 में 'डीमन' फिन बैलर का सामना कर सकते हैं।इस मैच में किसी खतरनाक शर्त को जोड़ा जाना मुकाबले को आइकॉनिक बना सकता है। उन्हें अपने करियर में इतनी चोट आई हैं कि उनका शरीर अब 49 साल की उम्र में जवाब देने लगा है। इसलिए काफी हद तक संभव है कि इस बार वो WrestleMania रिंग में आखिरी बार कदम रख रहे होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।