WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी के 13वें संस्करण का आयोजन अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। जिसके लिए कई धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों की पुष्टि कर दी गई है। मैच कार्ड में रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।हालांकि अभी Extreme Rules पीपीवी से पूर्व एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड बाकी है, जिसमें अगले पीपीवी के लिए कुछ अन्य मैचों की पुष्टि भी की जा सकती है। स्टोरीलाइंस अभी तक अच्छी दिशा में आगे बढ़ी हैं और फैंस भी Extreme Rules के धमाकेदार मैचों को देखने के लिए उत्सुक हैं।इस पीपीवी में ऐसे कई मैच हैं जिनमें चैंपियंस के चैलेंजर्स की जीत की संभावनाएं काफी अधिक हैं। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) से लेकर "द डीमन" फिन बैलर (Finn Balor) चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जो Extreme Rules 2021 में चौंकाने वाली जीत दर्ज कर सकते हैं।4)WWE सुपरस्टार "द डीमन" फिन बैलरRoman Reigns@WWERomanReignsMy shows. My main events. My Universe. #AcknowledgeMe #WWERaw8:53 AM · Sep 21, 2021125631999My shows. My main events. My Universe. #AcknowledgeMe #WWERaw https://t.co/WCiBP0FClPफिन बैलर ने 16 जुलाई के SmackDown एपिसोड में NXT से मेन रोस्टर में वापसी की थी और उससे अगले हफ्ते ही उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सामने चैलेंज रखा था, इसे रेंस ने स्वीकार भी कर लिया था। हालांकि SummerSlam 2021 में बैलर को यूनिवर्सल टाइटल शॉट नहीं मिल पाया, लेकिन 3 सितंबर के SmackDown एपिसोड में जरूर मिला जिसमें बैलर को हार मिली थी।WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x4:11 AM · Sep 17, 2021152832541BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzmअब Extreme Rules 2021 में बैलर को एक बार फिर टाइटल शॉट मिला है और इस बार वो अपने डीमन अवतार में मैच लड़ेंगे। आपको ये भी बता दें कि Crown Jewel पीपीवी के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच का ऐलान हो चुका है, उस दृष्टि से Extreme Rules के मैच में लैसनर के दखल की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। अगर ऐसा हुआ तो द बीस्ट के दखल का फायदा उठाकर बैलर अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।