3)एंजेलो डॉकिंस और 2)मोंटेज फोर्ड (द स्ट्रीट प्रॉफिट्स)
Ad
Ad
WWE Extreme Rules 2021 में मौजूदा SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। आपको याद दिला दें कि 10 सितंबर के SmackDown एपिसोड में एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने द उसोज को करीब-करीब हरा ही दिया था, लेकिन रोमन रेंस ने अपने भाइयों को हार से बचा लिया था।
इस बार Extreme Rules पीपीवी में रेंस का फोकस "द डीमन" फिन बैलर के खिलाफ मैच पर होगा। अगर उसोज एक बार फिर हार के करीब आए तो उन्हें बचाने वाला कोई नहीं होगा। पिछले साल द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का चैंपियनशिप सफर काफी अच्छा रहा था, लेकिन अब उन्हें टाइटल हारे काफी समय बीत चुका है। इसलिए टैग टीम डिवीजन को दिलचस्प मोड़ देने के लिए WWE फोर्ड और डॉकिंस को जीत के लिए बुक करने का रास्ता भी चुन सकती है।
Edited by Aakanksha