WWE: WWE अब नए साल में प्रवेश कर चुकी है और 2023 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट, रॉयल रंबल (Royal Rumble) कई मायनों में यादगार साबित हुआ। इस इवेंट से स्थिति काफी स्पष्ट हो चुकी है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का बिल्ड-अप कैसा रहने वाला है, मगर कंपनी को मेनिया के बाद की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा।
ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके लिए 2023 बहुत शानदार रह सकता है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे नया साल भी उनके लिए कुछ खास चीज़ें साथ लेकर नहीं आया है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद 2023 में भी टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाएंगे।
#)WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और उन्हें मौजूदा रोस्टर के सबसे सेफ इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। उन्हें हमेशा से नेचुरल हील रिएक्शन मिलता आया है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उन्हें अपने टैलेंट अनुसार सफलता नहीं मिल पाई है।
दिग्गज रेसलर JBL इस समय कॉर्बिन के मैनेजर हैं, लेकिन उनके आने से भी पूर्व यूएस चैंपियन के कैरेक्टर को कोई मजबूती नहीं मिली है। उन्हें नियमित रूप से ऑन-स्क्रीन टाइम मिल रहा है, लेकिन अगर उन्हें इसी तरह खराब तरीके से बुक करना जारी रखा गया तो शायद 2023 भी उनके लिए अच्छा साबित नहीं होगा।
#)शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा ने 2017 में WrestleMania 33 के बाद मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उनके डेब्यू सैगमेंट को क्राउड से जैसा रिस्पॉन्स मिला, उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे नाकामुरा इस कंपनी में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं, मगर वो आज तक एक बार भी वर्ल्ड टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में लड़ा था और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि उन्हें लंबे समय से कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं मिली है। नाकामुरा की उम्र जल्द ही 43 साल हो जाएगी और कुछ ही सालों में उन्हें सबसे उम्रदराज रेसलर्स में गिना जाने लगेगा। उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें 2023 में कोई पुश मिलने की संभावना बहुत कम है।
#)मुस्तफा अली
मुस्तफा अली भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो मौका मिलने पर हर बार अपनी इन-रिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीतते आए हैं। उनके ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले और रिकोशे समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ मैच यादगार रहे हैं, लेकिन वो काफी समय से खराब बुकिंग का शिकार बनते आए हैं।
इसी खराब बुकिंग के कारण उन्होंने जनवरी 2022 में WWE से रिलीज़ की मांग की थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। उनके पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है और पिछले कुछ महीनों में उन्हें अधिकांश मैचों में हार मिली है। उन्हें इस तरह से बुक किया जाना दर्शाता है कि कंपनी ने अभी भी उनके लिए कोई खास प्लान तैयार नहीं किए हैं।
#)शैंकी
शैंकी एक 7 फुट लंबे और 300 पाउंड्स से अधिक वजन वाले जायंट रेसलर हैं। साल 2022 में उन्हें कई महीनों तक पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के साथी के रूप में देखा गया। एक समय पर ऐसा लग रहा था जैसे उनकी जिंदर के साथ दुश्मनी शुरू की जा सकती है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाया।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि जिंदर के साथ स्टोरीलाइन शैंकी को बड़ा स्टार बना सकती थी। खैर अब जिंदर NXT में वापस जा चुके हैं, जहां उन्होंने वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा की टीम को जॉइन किया है। इसलिए शैंकी अब अकेले पड़ गए हैं और शायद अब उन्हें पहले की तरह स्क्रीन पर आने का भी मौका नहीं दिया जाएगा। ये सभी चीज़ें इस ओर इशारा कर रही हैं कि शैंकी के लिए शायद 2023 अच्छा साल साबित ना हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।