WWE WrestleMania 38 के आयोजन में कुछ हफ्तों का समय बचा है। WWE ने अभी तक इस इवेंट के लिए कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। आगे जाकर कुछ अन्य बड़े मैच भी आधिकारिक रूप से तय होते हुए नजर आ सकते है। WWE का यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा और इसी कारण ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स का उपयोग शो के दौरान हो रहा है।WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) जैसे बड़े इवेंट में कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स को लड़ने का मौका दिया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद ही WrestleMania 38 में किसी मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WrestleMania 38 में शायद ही कोई मैच मिलेगा।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के काफी हफ्तों से सैगमेंट्स देखने को मिल रहे थे और Elimination Chamber 2022 के दौरान उनकी रिंग में वापसी हुई। वो विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा थीं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वो जीत के करीब थीं लेकिन बियांका ब्लेयर का पलड़ा भारी रहा।ब्लिस की रिंग में वापसी हो गई थी और इसी कारण लग रहा था कि वो WrestleMania 38 में किसी मुकाबले का हिस्सा बनेंगी। हालांकि, पिछले दो हफ्तों से वो एक्शन में नजर नहीं आई हैं और उनका Raw के एपिसोड्स में उपयोग नहीं हो रहा है। इसी कारण लग रहा है कि उन्हें WrestleMania में शायद कोई मैच नहीं मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postवो पिछले साल WrestleMania में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के मैच के दौरान अहम किरदार निभाते हुए नजर आती थीं। इस साल उन्हें शायद कोई मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाएगा और वो किसी अन्य तरीके से इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं। WWE उन्हें किसी बैकस्टेज सैगमेंट में इस्तेमाल कर सकता है। WWE को किसी भी तरह से ब्लिस की स्टार पावर का उपयोग WrestleMania 38 जैसे अहम इवेंट में करना चाहिए।