Create

4 WWE Superstars जिन्होंने एक विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं

Ujjaval
WWE Royal Rumble में कुछ विमेंस सुपरस्टार्स ने जलवा दिखाया है
WWE Royal Rumble में कुछ विमेंस सुपरस्टार्स ने जलवा दिखाया है

WWE Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन सालों से हो रहा है। पिछले कुछ सालों से विमेंस Royal Rumble मैच भी बुक हो रहे हैं। अभी तक विमेंस स्टार्स का रंबल मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आया है। इस मैच में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के साथ ही NXT स्टार्स को भी अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलता है।

अभी तक कई स्टार्स ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की है और कुछ ने बहुत सारे एलिमिनेशन करके फैंस का दिल जीता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने एक विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं।

4- WWE Royal Rumble 2021 में शेना बैज़लर ने 6 एलिमिनेशन किए थे

youtube-cover

शेना बैज़लर के लिए Royal Rumble 2021 अच्छा रहा था और उन्होंने डॉमिनेट किया था। दरअसल, उन्होंने छठे स्थान पर एंट्री की थी और वो इस मुकाबले में 41 मिनट और 46 सेकंड्स तक बनी रही थीं। उन्होंने इस बीच 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने नाया जैक्स के साथ मिलकर नेओमी को बाहर किया था।

शेना बैज़लर ने इसके अलावा शॉट्ज़ी, विक्टोरिया, टोरी विल्सन और लेसी एवंस को भी बाहर किया था। उन्होंने उस समय अपनी टैग टीम पार्टनर नाया जैक्स के साथ मिलकर टमीना को भी रिंग से निकाल दिया था। हालांकि, वो अंतिम समय में एलिमिनेट हो गई थीं।

3- रिया रिप्ली ने 7 एलिमिनेशन किए थे

RT if you also want Rhea to win the 2021 Royal Rumble@RheaRipley_WWE #WWE https://t.co/DN8eOdxFld

रिया रिप्ली काफी डॉमिनेंट सुपरस्टार हैं और उन्होंने यह चीज़ हमेशा ही दिखाई है। उन्होंने 2021 के विमेंस Royal Rumble मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और लगातार कई एलिमिनेशन किए थे। उन्होंने 7 सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर कर दिया था और वो उस मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाली स्टार थीं।

रिया रिप्ली ने टोनी स्टॉर्म, सैंटाना गैरेट, डैना ब्रुक, मैंडी रोज़, डकोटा काई, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर को एलिमिनेट किया था। इस मुकाबले में वो अंत तक बनी रही थीं और बियांका ब्लेयर ने उन्हें एलिमिनेट करके बड़ी जीत हसिल कर ली थी। वो यहां लगभग जीत दर्ज कर ही चुकी थीं।

2- बियांका ब्लेयर ने 8 एलिमिनेशन किए थे

In the 2020 women's Royal Rumble match, Bianca Belair set the record for most eliminations by a woman (8). She was tied by Shayna Baszler that night. https://t.co/n1TGeTIp8e

बियांका ब्लेयर को WWE की सबसे ताकतवर और टैलेंटेड स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने विमेंस Royal Rumble 2020 मैच में दूसरे स्थान पर एंट्री की थी और वो 33 मिनट 20 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा रही थीं। उन्होंने इसी बीच 8 एलिमिनेशन किए थे।

ब्लेयर ने NXT का नेतृत्व करते हुए एलेक्सा ब्लिस, माइटी हॉली, निकी क्रॉस, कैंडिस लेरे, सोन्या डेविल, डैना ब्रुक और टमीना को एलिमिनेट किया था। उन्होंने शुरुआती समय में डॉमिनेशन दिखा दिया था लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें मुकाबले के मध्य में एलिमिनेट कर दिया था।

1- शेना बैज़लर ने भी 8 एलिमिनेशन किए थे

Fun fact: 2020 marks the first year a Royal Rumble elimination record has been set and tied in the same match. Bianca Belair set a new women's record of 8, only for Shayna Baszler to match her later on. https://t.co/6EhqqAK1Sg

शेना बैज़लर ने Royal Rumble 2020 इवेंट में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया था और इस मैच में उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे। उन्होंने आते ही लगातार एलिमिनेशन करने शुरू कर दिए थे। आपको बता दें कि बैज़लर ने 30वें नंबर पर एंट्री की थी और 4 मिनट 27 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा रही थीं।

उन्होंने इसी बीच नेओमी, बेथ फीनिक्स, टोनी स्टॉर्म, ज़ाया ली, शॉट्ज़ी, कार्मेला और टेगन नॉक्स को रिंग के बाहर किया था। इस मैच में बैज़लर और बियांका दोनों ने 8 एलिमिनेशन किए थे लेकिन शेना ने बहुत कम समय में इतने लोगों को बाहर कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment