WWE: WWE सुपरस्टार्स के लिए उनका कैरेक्टर काफी ज्यादा जरूरी होता है। स्टार्स लगातार अपने कैरेक्टर को फ्रेश बनाए रखने की कोशिश करते हैं, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा फैंस से जुड़ सकें। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि हर सुपरस्टार अपने कैरेक्टर में हर हफ्ते कोई न कोई बदलाव करे, लेकिन अगर उनका कैरेक्टर सही से फैंस से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो वो उसमें बदलाव जरूर कर सकते हैं।WWE में रोस्टर में भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके कैरेक्टर अब फैंस से कनेक्ट नहीं हो रहे हैं, जिस वजह से इन सुपरस्टार्स को अपने कैरेक्टर बदलाव करने की जरूरत है। इसलिए आइए जानते हैं 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। 4- WWE सुपरस्टार सोन्या डेविलSonya DeVille Fan@SonyaDeVilleFa4Daily Photo of @SonyaDevilleWWEDaily Photo of @SonyaDevilleWWE https://t.co/bfZ7zQgB0yअपने करियर की शुरुआत में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन में खुद को साबित किया था। इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए टाइम ऑफ लेना पड़ा था।WWE में वापस आने के बाद वो एक ऑफिशियल के रूप में दिखाई दी थीं। अब उन्होंने एक बार फिर से रिंग में वापसी की है।रिंग में वापस आने के बाद वो अपने कैरेक्टर को लेकर लगातार संघर्ष कर रही हैं। ऐसे में उन्हें अब अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत है। सोन्या डेविल माइक पर अच्छे से प्रोमो कट कर सकती हैं, जिस वजह से उन्हें फेस या हील दोनों ही कैरेक्टर प्ले करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।3- लोस लोथारियसMurilo Tosta Martins@Murilo94111920@ZelinaVegaWWE If You were a manager which stable/faction You should manage:🩸=Bloodline🤘🏻=The Original Club⚖️=Judgement Day🦄=New Day=Los Lotharios🪓=Viking Raiders🎙=Hit Row@ZelinaVegaWWE If You were a manager which stable/faction You should manage:🩸=Bloodline🤘🏻=The Original Club⚖️=Judgement Day🦄=New Day❤=Los Lotharios🪓=Viking Raiders🎙=Hit Row https://t.co/cApUQNiv6jSmackDown ब्रांड में इस समय इम्पीरियम, लिगाडो डेल फैंटासमा ( Legado Del Fantasma), और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स जैसे ग्रुप हैं। यह ग्रुप लगातार अपने कैरेक्टर और इन-रिंग वर्क से फैंस को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं, लोस लोथारियस लगातार अपने कैरेक्टर की वजह से संघर्ष कर रहे हैं।दोनों ही स्टार्स इंग्लिश में प्रोमो कट में संघर्ष करते हैं। हालांकि, उनके इन-रिंग वर्क को फैंस पसंद करते हैं। ऐसे में WWE अब उन्हें किसी मैनेजर के साथ भी जोड़ सकता है। ज़ेलिना वेगा भी उनके साथ जुड़ सकती हैं। उनके होने से ये ग्रुप भी अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकता है।2- राकेल रॉड्रिगेज़ Jugal Shah@itsmejugal_Rhea Ripley vs Raquel Rodriguez in a last woman standing match was such so brutal, we should be talking more about this match because the spots they did were INSANE Massive respect for both @RheaRipley_WWE @RaquelWWE 🏼Also, @ImKingKota how did it feel inside that locker? 🤭31Rhea Ripley vs Raquel Rodriguez in a last woman standing match was such so brutal, we should be talking more about this match because the spots they did were INSANE Massive respect for both @RheaRipley_WWE @RaquelWWE 🙏🏼Also, @ImKingKota how did it feel inside that locker? 🤭 https://t.co/T1PzoHAtGlराकेल रॉड्रिगेज़ ने WrestleMania 38 के बाद SmackDown में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद से ही वो फेस स्टार के रूप में नज़र आ रही हैं। हालांकि, उनका यह फेस कैरेक्टर अब फैंस से कुछ खास कनेक्ट नहीं हो पा रहा है।राकेल रॉड्रिगेज़ अपने साइज और पावर के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अब वो हील के रूप में नज़र आ सकती हैं। उनके साइज को देखते हुए यह कैरेक्टर उनपर सूट ही करेगा। फैंस भी उनके कैरेक्टर में बदलाव को लेकर लगातार ही बात कर रहे हैं।1- एलेक्सा ब्लिसBlisstastic 🎄Waiting for Blissmas 🎄@FanIntyreOne of my absolute favorite photoshoots of @AlexaBliss_WWE #alexabliss69646One of my absolute favorite photoshoots of @AlexaBliss_WWE #alexabliss https://t.co/Q4rLA9J7Olपूर्व WWE विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस इस समय फेस स्टार के रूप में नज़र आ रही हैं। वो इस समय ओस्का और बियांका ब्लेयर के साथ हैं, जिसमें वो डैमेज कंट्रोल ग्रुप के खिलाफ स्टोरीलाइन में हैं। एलेक्सा ब्लिस अपने माइक वर्क के लिए जानी जाती हैं। इसी वजह से वो फेस कैरेक्टर को भी अच्छे से प्ले कर लेती हैं, लेकिन अब उन्हें भी अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत है।ब्लिस को उनके हील वर्क के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हील टर्न ले सकती हैं। उनका ये हील टर्न War Games में भी हो सकता है। इसके अलावा वो एक बार फिर से ब्रे वायट के साथ जुड़ सकती हैं। पिछले कुछ समय से उनके सैगमेंट्स के दौरान ब्रे वायट के सिंबल दिखाई भी दे रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।