Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) हर साल होने वाले WWE के चार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक है। रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स रिंग के अंदर तब तक लड़ते हैं, जब तक उनमें से एक ही बचता है और उसे विजेता घोषित नहीं किया जाता है। इस साल भी Royal Rumble इवेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
कई WWE सुपरस्टार्स इसे लेकर लगातार तैयारी कर रहे हैं। इतने सालों में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने रंबल मैच में हिस्सा लिया है लेकिन एलिमिनेट नहीं हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble मैच से कभी एलिमिनेट नहीं हुए।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार बैस्टियन बूगर Royal Rumble मैच से एलिमिनेट नहीं हुए थे
बैस्टियन बूगर 1994 के Royal Rumble मैच का हिस्सा थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कभी भी इस मैच से एलिमिनेट नहीं हुए। इसका जवाब बहुत ही आसान हैं क्योंकि वो इस मैच में कभी भी शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल, जब उन्हें मैच में शामिल होना था, तो वो रिंग में नज़र नहीं आए थे।
उन्हें लेकर बाद में न्यूज़ सामने आई थी कि इस मैच से पहले उन्होंने कुछ ऐसा खा लिया था, जिस वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस मैच में हिस्सा ना लेकर उन्होंने अपने करियर के कई यादगार पलों का हिस्सा बनने का मौका गंवा दिया था।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार स्कल
इस लिस्ट में एक और सुपरस्टार हैं, जो रंबल मैच में कभी शामिल नहीं हो पाए थे। इस सुपरस्टार का नाम स्कल है, जो डिसाइपल्स ऑफ एपोकैलिप्स ग्रुप का हिस्सा थे। Royal Rumble 1998 मैच कई मायने में यादगार रहा था। इस रंबल मैच को स्टोन कोल्ड ने जीता था।
मैच से पहले लोस बोरिकुआस न पर हमला कर दिया था। उन्हें लगा था कि वो स्टोन कोल्ड हैं। इस अटैक की वजह से वो इस मैच में शामिल नहीं ले पाए थे। इस मैच में जीत के बाद स्टोन कोल्ड ने खुद को टॉप स्टार के रूप में साबित कर दिया था।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार स्पाइक डडली
स्पाइक डडली ने Royal Rumble 2004 में एंट्री की थी। उन्होंने क्राउड के सामने एंट्री की थी लेकिन वो कभी भी रिंग के अंदर नहीं जा पाए थे। वो इस इवेंट में 13वें नंबर के रूप में आए थे। वो इस दौरान अंडरटेकर के थीम पर आए थे।
इस थीम सॉन्ग के प्ले होने की वजह से केन एलिमिनेट हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने स्पाइक डडली पर हमला कर दिया था। अटैक के बाद वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। यह चीज़ कई सारे लोगों ने नोटिस की थी।
1- कर्टिस एक्सल (Curtis Axel)
कर्टिस एक्सल भी Royal Rumble मैच से कभी भी एलिमिनेट नहीं हुए हैं। दरअसल, वो 2015 में हुए रंबल मैच का हिस्सा थे। इस मैच में जब वो एंट्री करने वाले थे, तब ही उनके ऊपर एरिक रोवन ने हमला कर दिया था। इस वजह से कर्टिस एक्सल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
उनकी जगह पर एरिक रोवन ने मैच में एंट्री की थी। हालांकि, वो भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द ही एलिमिनेट हो गए। एक्सल के इस तरह से मैच से बाहर होने के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए थे क्योंकि वो कभी भी मैच से एलिमिनेट नहीं हुए थे। ज़ेवियर वुड्स, जैक रायडर और लैंस स्टॉर्म जैसे WWE सुपरस्टार्स ने एक्सल का सपोर्ट किया था और उनके लिए ट्वीट भी किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।