द अंडरटेकर WWE ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं। अपने करियर में कई महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं और उनके कई रिकॉर्ड्स शायद कभी नहीं टूट पाएंगे।
साल 1990 में हुए WWE डेब्यू के बाद उनका ऐसा सफर शुरू हुआ कि उसके 3 दशक बाद यानी साल 2020 में उन्होंने अपने शानदार करियर को अंतिम रूप देने का फैसला लिया। इस लंबे सफर में वो कई ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रहे।
कई दिग्गज सुपरस्टार्स को उन्होंने हराया तो कुछ के खिलाफ उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। उनके इंटरव्यूज़ से साफ पता चलता है कि उन्हें प्रो रेसलिंग का कितना अनुभव और उनके पास इसका कितना ज्ञान है।
उनके 3 दशक लंबे WWE करियर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो अंडरटेकर को कभी पिन नहीं कर पाए।
अंडरटेकर के खिलाफ मार्क हेनरी का रिकॉर्ड बहुत खराब है
मार्क हेनरी WWE में आने से पहले एक पावरलिफ्टर हुआ करते थे। एक ऐसा स्पोर्ट जिसमें उन्होंने कई स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप्स भी अपने नाम की थीं। उनकी गज़ब की ताकत के कारण ही उन्हें WWE में 'World's Strongest Man' की संज्ञा दी जाती रही है।
दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी में उन्होंने साल 1996 में पहली बार कदम रखा। आते ही उन्हें दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया गया और समय बीतने के साथ वो 2 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
अंडरटेकर के साथ कई बार उनकी भिड़ंत हो चुकी है और हेनरी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो द डेड मैन को कभी नहीं हरा पाए हैं। इसलिए पिन के जरिए जीत तो दूर की बात है।
ब्रे वायट
ब्रे वायट को प्रो रेसलिंग फैंस अगले अंडरटेकर के रूप में देखते आए हैं क्योंकि उनका कैरेक्टर भी द डेड मैन की तरह डार्क थीम पर आधारित है और अब द फीन्ड के रूप में वायट बहुत सफलता प्राप्त की, लेकिन अब वो WWE का हिस्सा नही हैं। वायट और अंडरटेकर आज तक केवल 2 बार ही रिंग में आमने-सामने आए हैं लेकिन वायट कभी दिग्गज चैंपियन सुपरस्टार को पिन के जरिए नहीं हरा पाए हैं।
सीएम पंक
सीएम पंक साल 2014 में ही प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उससे पहले कई बार उनका सामना अंडरटेकर से हो चुका था। दोनों कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में भी एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरे। पंक कई बार द डेड मैन को पिन करने के करीब आ पहुंचे थे, इन्हीं में से एक मौका WWE Breaking Point 2009 में आया। पंक ने अंडरटेकर को हराया जरूर लेकिन सबमिशन से, यानी दिग्गज सुपरस्टार को पिन करने का सीएम पंक का सपना कभी पूरा नहीं हो पाया।
गोल्डबर्ग
दुर्भाग्यवश अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे 2 बड़े दिग्गज WWE में केवल एक ही बार आमने-सामने रिंग में उतरे हैं। WWE सुपर शोडाउन 2019 के मैच को भी गलतियों के कारण काफी आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था। ये अकेला मैच रहा जिसमें गोल्डबर्ग के पास द डेड मैन को हराने का मौका था, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए।