WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series पीपीवी में कभी जीत नहीं मिली

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series में कभी जीत नहीं मिली
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series में कभी जीत नहीं मिली

WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी की शुरुआत साल 1987 में की थी और तभी से ये इवेंट लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। आज इसकी गिनती साल के सबसे बड़े स्तर पर होने वाले प्रो रेसलिंग इवेंट्स में की जाती है और इसमें द अंडरटेकर (The Undertaker) और हल्क होगन (Hulk Hogan) जैसे नामी सुपरस्टार्स मैच लड़ चुके हैं।

Survivor Series पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अंडरटेकर के नाम है। शॉन माइकल्स, द रॉक और जॉन सीना समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी में कई जीत अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिनका Survivor Series में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।

एक तरफ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें आज तक इस पीपीवी में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें आज तक हमेशा हार ही मिलती आई है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने आज तक Survivor Series पीपीवी में कोई मैच नहीं जीता है।

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच

बैकी लिंच ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2015 में किया, मगर उन्हें बहुत बड़ी सुपरस्टार बनने के लिए कुछ साल का इंतज़ार करना पड़ा। Survivor Series पीपीवी में उन्होंने अपना सबसे पहला मैच साल 2016 में लड़ा, जहां उनकी विमेंस टीम SmackDown को विमेंस टीम Raw के खिलाफ 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

उससे अगले साल भी वो 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा रहीं। इस बार भी वो ब्लू ब्रांड की टीम में शामिल थीं और पहले की तरह यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने Survivor Series में अभी तक अपना आखिरी मैच 2019 में लड़ा, जिसके चैंपियन vs चैंपियन ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्हें उस समय की NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

उन्होंने अभी तक इस पीपीवी में 3 मैच लड़े हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। बैकी मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं और Survivor Series 2021 में उनका सामना चैंपियन vs चैंपियन मैच में मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से होना है।

केविन नैश

केविन नैश ने साल 1993 में WWE को जॉइन किया था और उसी साल उन्होंने Survivor Series पीपीवी में अपना पहला मैच लड़ा। वहां उनकी टीम को 4-ऑन-4 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में हार का सामना करना पड़ा। उससे अगले साल उनकी टीम 'The Teamsters' को 'The Bad Guys' के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में हार मिली। उन्होंने इस पीपीवी में अभी तक का अपना आखिरी मैच 1995 में लड़ा। शो के मेन इवेंट में उन्हें बेट हार्ट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, लेकिन अपने टाइटल डिफेंस में वो सफल नहीं हो पाए।

शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा ने WWE को चाहे 2016 में जॉइन किया हो, लेकिन नाकामुरा उससे पहले ही प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। 2017 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और उसी साल Survivor Series में उनकी टीम SmackDown को टीम Raw के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

उससे अगले साल वो WWE यूएस चैंपियन रहे और Surivor Series में उनका सामना उस समय के आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस से हुआ, लेकिन यहां भी उन्हें हार मिली। उन्होंने इस पीपीवी में अभी तक अपना आखिरी मैच 2019 में लड़ा, उस समय वो आईसी चैंपियन थे, लेकिन ट्रिपल थ्रेट चैंपियन vs चैंपियन मैच में उन्हें NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रोड्रिक स्ट्रॉन्ग के खिलाफ हार मिली।

केविन ओवेंस

केविन ओवेंस के WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत साल 2015 में हुई और उसी साल उन्होंने अपना Survivor Series डेब्यू भी किया। उस साल उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डीन एंब्रोज के खिलाफ हार मिली थी। उससे अगले साल उनकी टीम Raw को 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में SmackDown के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। 2019 और 2020 में वो क्रमशः टीम Raw और SmackDown का हिस्सा रहे। टीम चाहे बदल गई हो, लेकिन उनका हार का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हो पाया है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications