WWE ने हाल ही में एक बार फिर बजट कट में कई सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया और इस बार NXT सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया। इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की लिस्ट में ब्रोंसन रीड का नाम चौंकाने वाला था और ऐसा लग रहा था कि ब्रोंसन रीड जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। WWE द्वारा बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करने के बाद भी अभी इस रेसलिंग कंपनी के रोस्टर में काफी सारे सुपरस्टार्स मौजूद हैं।यही वजह है कि कई बार सुपरस्टार्स को लंबे समय तक WWE टेलीविजन पर कम्पीट करने का मौका नहीं मिलता है। इस वक्त भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें किसी-न-किसी वजह से काफी लंबे समय से WWE टेलीविजन पर मैच लड़ने का कोई मौका नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने काफी लंबे समय से कोई मैच नहीं लड़ा है।4- WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नीलटाइटस ओ'नील को WWE रिंग में कम्पीट किये हुए लगभग 9 महीने बीत चुके हैं और वह आखिरी बार नवंबर 2020 में Raw के एक एपिसोड के दौरान मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें, यह यूएस चैंपियनशिप मैच था जिसमें टाइटस का सामना उस वक्त के यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले से हुआ था। इस मैच में बॉबी लैश्ले, टाइटस ओ'नील को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, टाइटस को मैच लड़े हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह रिंग में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।#RomanReigns #TitusOneil.with a fan. #WWE #GRR pic.twitter.com/JPiaMaAgkk— The_Roman_Empire 🎗 (@fabiola_pizana) April 25, 2018टाइटस की माने तो अगले कुछ हफ्तों में उनकी रिंग में वापसी हो जाएगी। आपको बता दें, टाइटस ओ'नील ने हल्क होगन के साथ WrestleMania 37 को होस्ट किया था। टाइटस ओ'नील अपने करियर के दौरान पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने ही सबसे पहले 24/7 चैंपियनशिप को जीता था। यह देखना रोचक होगा कि टाइटस ओ'नील की रिंग में वापसी के बाद WWE उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है और क्या टाइटस को नियमित रूप से मैच लड़ने का मौका मिल पाएगा।