Stone Cold Steve Austin: WWE इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को लेकर तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट को लेकर WWE स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) का रिटर्न भी प्लान कर रहा है। उनका रिटर्न इस इवेंट को और ज्यादा यादगार बना सकता है।स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इससे पहले WrestleMania 38 में भी नज़र आए थे। इस दौरान उनका सामना केविन ओवेंस से हुआ था। इस साल के लिए WWE के पास कई ड्रीम मैच बुक करना का मौका है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें स्टोन कोल्ड के खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच नहीं लड़ना चाहिए।4- WWE दिग्गज The Rock को Stone Cold Steve Austin के खिलाफ नहीं लड़ना चाहिएWWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैंWrestleMania में फैंस हमेशा से ही कुछ नया देखना चाहते हैं। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले WrestleMania 2003 में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। ऐसे में फैंस और WWE एक बार फिर से इस मैच को बुक नहीं करना चाहेगा।द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इससे पहले भी तीन बार WrestleMania में एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ये दोनों ही स्टार्स एक बार फिर से मैजिक कर सकते हैं, लेकिन WWE फिर से इस मैच को बुक करने से बचना चाहेगा।3- कोडी रोड्सWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स इस समय कंधे की चोट से इन रिंग एक्शन से दूर हैंकंधे की चोट की वजह से कोडी रोड्स इस समय इन रिंग एक्शन से दूर हैं। WWE में वापस आने के बाद से ही वो फेस स्टार के रूप में ही नज़र आए हैं। ऐसे में WWE WrestleMania में दो बेबीफेस स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक करने की गलती नहीं करना चाहेगा।कोडी रोड्स vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अभी तक एक ड्रीम मैच हैं लेकिन बिना हील टर्न के ये मैच बुक करना गलती होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने रिटर्न के बाद रोड्स, रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।2- केविन ओवेंसLuigi@LuigiWrestlingEl splash de Solo Sikoa ante Kevin Owens sobre la mesa de comentaristas. Qué puta pasada. Solo Sikoa nunca falla. #SmackDown 23219El splash de Solo Sikoa ante Kevin Owens sobre la mesa de comentaristas. Qué puta pasada. Solo Sikoa nunca falla. #SmackDown https://t.co/N5IPLQfs7Y2002 में रिटायरमेंट के बाद ऑस्टिन को केविन ओवेंस एक और मैच के वापस ले आए थे। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। ऐसे में इस बार अगर वो WrestleMania के लिए वापस आते हैं, तो उन्हें किसी और स्टार के खिलाफ रिंग में आना चाहिए। 2022 में केविन ओवेंस एक हील स्टार के रूप में दिखाई दे रहे थे। इस समय वो द ब्लडलाइन ग्रुप के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और वो फेस स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं, जिस वजह से WWE एक बार फिर से इन दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक नहीं करना चाहेगा।1- ओमोसRaw में ओमोस सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैंओमोस Raw के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, उनके पास अभी भी किसी हाई प्रोफाइल मैच का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें WrestleMania में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ बुक करना WWE के लिए खतरनाक हो सकता है।उम्र के इस पड़ाव पर स्टोन कोल्ड किसी अनुभवी स्टार के साथ रिंग शेयर करना चाहेंगे। इसके अलावा उनके और ओमोस के बीच मैच वन साइडेड भी हो सकता है। ऐसे में कोई भी ये मैच WrestleMania में देखना नहीं चाहेगा। इस मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को चोट भी लग सकती हैं। ऐसे में WWE उनकी हेल्थ की वजह से भी इस मुकाबले को बुक नहीं करना चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।