WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए फैंस के बीच अभी से हाइप बनी हुई है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स नज़र आ सकते हैं। द रॉक (The Rock) और स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin) की वापसी की उम्मीदें जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन सीना (John Cena) का WrestleMania 39 में मैच लड़ना लगभग तय है।जॉन सीना को फैंस कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ देखना चाहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जिनके खिलाफ उन्हें बुक नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ नहीं बुक किया जाना चाहिए।4- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथरDrew McIntyre@DMcIntyreWWE🏻 @Gunther_AUT #WWETroops4086263👋🏻 @Gunther_AUT #WWETroops https://t.co/jdsArujjR9गुंथर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और डेब्यू के बाद से लगातार उन्होंने रिंग में अपना डॉमिनेशन दिखाया है। कोई अभी तक उन्हें हरा नहीं पाया है। सीना ने अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को नहीं जीता है और इसी वजह से फैंस गुंथर और जॉन के बीच मैच देखना चाहते हैं।इस मैच को WrestleMania में बुक नहीं करना चाहिए। इस बड़े इवेंट में अगर सीना हारते हैं, तो फैंस बहुत ही ज्यादा निराश होंगे। दूसरी ओर अगर गुंथर हार जाते हैं, तो WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में हारने के कारण उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसी वजह से यह मैच नहीं होना चाहिए।3- रोमन रेंसWWE on BT Sport@btsportwwe𝗚𝗢𝗗 𝗠𝗢𝗗𝗘It's three whole years since @WWERomanReigns last suffered a clean loss in a singles match.Who can stop The Tribal Chief?7287986𝗚𝗢𝗗 ☝️ 𝗠𝗢𝗗𝗘It's three whole years since @WWERomanReigns last suffered a clean loss in a singles match.Who can stop The Tribal Chief? https://t.co/AOu0kz5qhsरोमन रेंस और जॉन सीना SmackDown के 30 दिसंबर 2022 के एपिसोड में आमने-सामने आएंगे। रोमन, सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर जॉन सीना और केविन ओवेंस का सामना करेंगे। यहां से कई फैंस को लग रहा है कि द रॉक की वापसी शायद नहीं होगी और उनकी जगह जॉन सीना को WrestleMania में रेंस के खिलाफ मैच मिल सकता है।WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए। पहले ही जॉन सीना और रोमन रेंस दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों मौकों पर ट्राइबल चीफ का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में जॉन सीना को अगर तीसरी बार हार मिलती है, तो यह जरूर ही एक निराशाजनक चीज़ रहेगी। इसलिए यह मैच होना ही नहीं चाहिए।2- लोगन पॉलRoman Reigns@WWERomanReignsYou’re in the deep end now my son. @LoganPaul #SmackDown332952504You’re in the deep end now my son. @LoganPaul #SmackDown https://t.co/UhxYfubbezलोगन पॉल ने थोड़े समय पहले बताया था कि अगर जॉन सीना WrestleMania 39 के लिए वापसी कर रहे हैं, तो वो दिग्गज के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। लोगन पॉल काफी बड़े सोशल मीडिया स्टार हैं और दूसरी ओर जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं। ऐसे में यह मैच जरूर चर्चा का विषय बन सकता है।लोगन पॉल को इसके बावजूद भी अभी जॉन सीना के खिलाफ मैच नहीं मिलना चाहिए। यह उन रेसलर्स के साथ गलत होगा, जो फुल-टाइम काम करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें टॉप स्टार्स के साथ मैच नहीं मिलता। लोगन को WWE धीरे-धीरे एक बड़े स्टार के तौर पर बिल्ड कर सकता है।1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaImagine we could have John Cena, The Rock, and Stone Cold Steve Austin all at Wrestlemania 39 1656171Imagine we could have John Cena, The Rock, and Stone Cold Steve Austin all at Wrestlemania 39 🔥🔥 https://t.co/d2rHNrAdF5स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना के बीच कभी भी एक सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। दोनों ही WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार में गिने जाते हैं। इसके बावजूद उन्हें आमने-सामने आने का मौका नहीं मिला है। जॉन सीना और स्टीव ऑस्टिन की वापसी की खबर आने के बाद लगातार फैंस उन्हें आमने-सामने आते हुए देखना चाहते हैं।यह मैच पेपर पर देखने पर बहुत अच्छा लगता है। हालांकि, दोनों ही एक्टिव रेसलर्स नहीं हैं। ऐसे में उन्हें WrestleMania 39 जैसे बड़े इवेंट में आमने-सामने लाना खराब चीज़ होगी। मैच में उनसे बड़ी गलतियां हो सकती हैं। WWE को गोल्डबर्ग vs अंडरटेकर ड्रीम मैच की असफलता को ध्यान रखते हुए यह मैच नहीं कराना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।