WWE: WWE का रोस्टर काफी बड़ा है और कई सारे सुपरस्टार्स कंपनी में काम करते हुए नज़र आते हैं। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जिन्हें लगभग हर हफ्ते टीवी पर आकर फैंस का मनोरंजन करने का मौका मिलता है। दूसरी ओर कुछ पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं और वो थोड़े समय के लिए नज़र आते हैं।कई बार WWE के पास सुपरस्टार्स के लिए बढ़िया प्लान्स नहीं रहते हैं और ऐसे में उन्हें एक्शन से दूर रहना पड़ता है। कुछ ऐसे मौजूदा रेसलर्स हैं, जिन्होंने महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने काफी महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है।4- WWE सुपरस्टार Shinsuke Nakmauraशिंस्के नाकामुरा ने अपना आखिरी मैच बहुत समय पहले लड़ा था। आपको बता दें कि WWE टीवी पर वो आखिरी बार 11 नवंबर 2022 को एक्शन में नज़र आए थे और यहां सैंटोस इस्कोबर ने उन्हें पराजित कर दिया था। इसके बाद से वो लाइव इवेंट्स और दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में लड़ चुके हैं।फैंस उन्हें अब टीवी पर देखना चाहते हैं। लग रहा है कि कंपनी के पास मौजूदा समय में पूर्व NXT सुपरस्टार के लिए कोई प्लान्स नहीं हैं। WrestleMania सीजन की शुरुआत हो गई है और ऐसे में WWE को अब शिंस्के नाकामुरा के लिए बड़े प्लान्स जरूर ही तैयार करने चाहिए।3- साराह लोगन (वैलहाला)WWE@WWESarah Logan returned as a FORCE on #SmackDown! @SarahRowe1151127Sarah Logan returned as a FORCE on #SmackDown! @SarahRowe https://t.co/O9sj31cjF5साराह लोगन ने कुछ महीनों पहले WWE में अपनी धमाकेदार वापसी की थी। वो 14 नवंबर 2022 को फैंस का लंबा इंतजार कराने के बाद आखिर टेलीविजन पर दिखाई दी थीं और वो यहां वाइकिंग रेडर्स के साथ जुड़ गई थीं। साथ ही उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। वो लगातार SmackDown में वाइकिंग रेडर्स के साथ वैलहाला के रूप में नज़र आ रही हैं।उनकी वापसी को काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक WWE रिंग में उनका कोई मैच नहीं हुआ है। WWE में उनका आखिरी मैच 2022 के विमेंस Royal Rumble मुकाबला था। देखा जाए तो उन्हें WWE की रिंग में लड़े हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। यह काफी बड़ी बात है।2- पैट मैकेफीWrestle Features@WrestleFeaturesPat McAfee’s WWE return was kept top secret. Michael Cole & Corey Graves weren’t even informed that Pat would be joining them on commentary.Cole’s reaction was 100% real. - PWInsider.213181542Pat McAfee’s WWE return was kept top secret. Michael Cole & Corey Graves weren’t even informed that Pat would be joining them on commentary.Cole’s reaction was 100% real. - PWInsider. https://t.co/FFEftKcTMcपैट मैकेफी को WWE फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में कुछ जबरदस्त मैच लड़े हैं लेकिन वो मुख्य रूप से एक कमेंटेटर का किरदार निभाते हुए नज़र आते हैं। मैकेफी कुछ महीनों से कॉलेज गेम शो में व्यस्त थे लेकिन Royal Rumble 2023 में उनका सरप्राइज रिटर्न देखने को मिला।निराशाजनक बात यह रही कि वो रिंग में नज़र नहीं आए। वो कमेंट्री टीम का हिस्सा बने थे। आपको बता दें कि मैकेफी का WWE में आखिरी मैच जुलाई 2022 में हुए SummerSlam इवेंट में आया था। दरअसल, उन्होंने यहां पर बैरन कॉर्बिन का सामना किया था और उन्हें हराया था। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी रिंग में वापसी होगी।1- शैंकीWWE@WWEShanky has taken over!#SmackDown @DilsherShanky605142Shanky has taken over!#SmackDown @DilsherShanky https://t.co/jCVFnKqdeZशैंकी के नाम से भारतीय फैंस जरूर परिचित होंगे। वो WWE में अपने जबरदस्त कद और खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए फेमस हुए थे। पहले वो लगातार टीवी पर नज़र आते थे लेकिन ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है।उनका आखिरी मुकाबला 14 जुलाई 2022 को SmackDown के एपिसोड में आया था और यहां वाइकिंग रेडर्स ने उन्हें हरा दिया था। उनके साथी जिंदर महल का NXT में रिटर्न हो गया लेकिन देखकर लग रहा है कि शैंकी के लिए क्रिएटिव टीम के पास मौजूदा समय में कोई भी प्लान नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।