WWE: 2023 का साल आधा खत्म हो चुका है और कई WWE स्टार्स को इस दौरान बहुत ज्यादा सफलता मिली है। वो लगातार बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन रहे हैं। ये स्टार्स लगातार लाइव टीवी का भी हिस्सा बन रहे हैं। कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो बहुत कम ही लाइव टीवी के लिए उपयोग किए जा रहे हैं और उन्हें भी हार का ही सामना करना पड़ रहा है।आपको जानकर हैरानी होगी कि कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जो इस साल अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी हैं। आइए जानते हैं उन 4 स्टार्स के बारे में, जिन्हें 2023 में अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।4- पूर्व WWE चैंपियन The Miz ने 2023 में एक भी मैच नहीं जीता हैWrestling Should Be Fun@WSBFunEdge recently called The Miz “WWE’s most versatile wrestler” and it really is hard to argue with that.On the one hand he’s on a ridiculous losing streak and on the other he’s putting a beatdown on a psycho and mocking his mannerisms.What a talent 33041Edge recently called The Miz “WWE’s most versatile wrestler” and it really is hard to argue with that.On the one hand he’s on a ridiculous losing streak and on the other he’s putting a beatdown on a psycho and mocking his mannerisms.What a talent ❤️ https://t.co/v10y347TWsपूर्व WWE चैंपियन द मिज़ कंपनी के सबसे एक्टिव स्टार्स में से एक हैं। वो कभी भी बहुत लंबे समय के लिए कंपनी से दूर नहीं हुए हैं। वो हमेशा ही अपने कैरेक्टर वर्क के लिए जाने जाते हैं। फैंस भी उनके कैरेक्टर वर्क को पसंद करते हैं। हालांकि, इसके बाद भी उनके लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है।द मिज़ को अभी तक इस साल किसी भी मैच में सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्हें Royal Rumble में भी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वो WrestleMania 39 में दो मैचों का हिस्सा थे और उन्हें दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।3- इलायसBrokenTavo@BrokenWWESCFriendly reminder that @IAmEliasWWE had Argentina in the palm of his hand during a Live Event back in 2019 when he decided to pay tribute to Gustavo Cerati / Soda Stereo singing Musica Ligera.7016Friendly reminder that @IAmEliasWWE had Argentina in the palm of his hand during a Live Event back in 2019 when he decided to pay tribute to Gustavo Cerati / Soda Stereo singing Musica Ligera. https://t.co/Sy6JbOtuo1इलायस WWE के उन स्टार्स में से एक हैं, जो कई महीनों से लाइव टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वो आखिरी बार केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन में थे। इस स्टोरीलाइन में उनके छोटे भाई ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। WWE ने इस स्टोरीलाइन को बाद में ड्रॉप कर दिया था।इलायस अपने पुराने कैरेक्टर में वापस आए लेकिन उन्हें 2023 में अभी तक सभी मैचों में हार मिली है। वो आखिरी बार एक बैटल रॉयल मैच में नज़र आए थे और उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मुस्तफा अली को यहां बड़ी जीत मिली थी। इस मैच में हार के बाद से ही इलायस लाइव टीवी पर नज़र नहीं आ रहे हैं।2&1- लोस लोथारियसWWE NXT@WWENXTWith the NXT tag team division jostling for position, the arrival of @AngelGarzaWwe and @humberto_wwe adds another contender to that list. #WWENXT25261With the NXT tag team division jostling for position, the arrival of @AngelGarzaWwe and @humberto_wwe adds another contender to that list. #WWENXT https://t.co/GugZZZRRS5इस लिस्ट में एक टैग टीम भी है। हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्ज़ा ने लोस लोथारियस नाम की एक टैग टीम बनाई थी, लेकिन इन दोनों ही स्टार्स को टैग टीम डिवीजन में खास सफलता नहीं मिली है। वो इस साल तीन मैचों का हिस्सा बने हैं और तीनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।हाल ही में लोस लोथारियस येलो ब्रांड में नज़र आए थे। उनके NXT में जाने से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो इस बार NXT में कुछ अलग कर सकते हैं। हालांकि, मेन रोस्टर पर उन्हें 2023 में एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। यह चीज़ उनके फैंस के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।