WWE: 1995 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार ने नकली अंडरटेकर से भले लड़ाई की हो लेकिन इसके अलावा भी बॉलीवुड से WWE का संबंध रहा है। WWE के पूर्व सुपरस्टार द ग्रेट खली (The Great Khali) और नाथन जोंस (Nathan Jones) भी हिंदी फिल्मों में दिख चुके हैं, साथ ही मौजूदा सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या WWE के सुपरस्टार बॉलीवुड में खलनायक का किरदार निभा सकते हैं? इस आर्टिकल में हम ऐसे ही चार WWE दिग्गजों पर नज़र डालते हैं जो हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार के लिए सही रहेंगे:#) पूर्व WWE चैंपियन The Miz View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार द मिज़ जिस तरह से रिंग में दिखते हैं उससे पता चलता है कि WWE उनकी इस क्षमता का भरपूर फायदा उठा रही है। उन्हें ज्यादातर नापसंद किया जाता है और वह काफी चिल्ला चिल्ला कर बात करते हैं और इस कारण से वह हिंदी फिल्मों में एक बिगड़े हुए लड़के का किरदार बहुत ही अच्छे से निभा सकते हैं। मिज़ को वैसे भी एक्टिंग का अच्छा अनुभव है और निश्चित तौर पर वो कोई भी किरदार जबरदस्त तरीके से निभा सकते हैं। #) WWE Hall of Famer अंडरटेकर View this post on Instagram Instagram Postबॉलीवुड में सुपरनैचुरल विलेन काफी देखने को मिलते हैं। ऐसे किसी खतरनाक किरदार के लिए अंडरटेकर से बेहतर और कौन हो सकता है। हालांकि उनके सामने किसको हीरो के तौर पर लिया जाए ये एक बड़ा सवाल है लेकिन 90 के दशक में अमरीश पुरी जैसे खलनायक के किरदार में दिखते थे, वैसे किरदार में अंडरटेकर को देखना काफी रोमांचक होगा। वैसे भी WWE Hall of Famer के लिए कोई भी रोल निभाना कोई मुश्किल काम नहीं होने वाला।#) WWE दिग्गज Paul Heymanपॉल हेमन एक ऐसे किरदार हैं जो नेगेटिव होने के बावजूद पसंद किये जाते हैं। WWE में वो काफी कॉर्पोरेट लुक में रहते हैं और बॉलीवुड में अगर एक कॉर्पोरेट विलेन का किरदार निभाना हो तो हेमन से बढ़िया किरदार WWE में नहीं मिलेगा। जिस तरह के तिकड़म हेमन के पास रहते हैं ऐसे में उन्हें हिंदी फिल्म में काफी शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्हें हीरो के साथ लड़ाई में देखना दिलचस्प होगा। वो इस समय ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के वाइजमैन के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। #) WWE लैजेंड विंस मैकमैहनVince McMahon@VinceMcMahonWWE Universe… welcome back. #SmackDown #MITB #WWERaw5:20 AM · Jul 17, 202189311223WWE Universe… welcome back. #SmackDown #MITB #WWERaw https://t.co/gf3VPLRgIQWWE के पूर्व बॉस विंस मैकमैन से बेहतरीन विलेन WWE में शायद ही कोई रहा हो। WWE की महिला सुपरस्टार्स के साथ उनके काफी किस्से रहे हैं जिसमें ट्रिश स्ट्रेटस, सेबल, कैंडिस मिशेल और टोरी विल्सन का नाम शामिल है। बॉलीवुड में भी विंस एक ऐसे बॉस का किरदार निभा सकते हैं जिससे सभी चिढ़ते हों और फिर हीरो के साथ उनकी लड़ाई देखने वाली रहेगी। मैकमैहन को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए वैसे भी हर कोई उत्साहित रहेगा।