4 WWE Superstars जिनका पुश Vince McMahon की वापसी के बाद रुक सकता है

Ujjaval
WWE में विंस मैकमैहन की वापसी के बाद बड़े बदलाव हो सकते हैं
WWE में विंस मैकमैहन की वापसी के बाद बड़े बदलाव हो सकते हैं

Vince McMahon: WWE में एक बार फिर से विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की वापसी हो गई है। वो WWE बोर्ड में वापस कदम रख चुके हैं। कुछ महीनों पहले वो रिटायर हो गए थे और इसके बाद मैनेजमेंट उन्हें वापस लाने के पक्ष में नहीं थी। हालांकि, मैकमैहन के पास WWE का मालिकाना हक सबसे ज्यादा है। ऐसे में उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल करके फिर वापसी कर ली है।

ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड रहते हुए WWE में बड़े बदलाव किए थे और कुछ सुपरस्टार्स को पुश दिया था। हालांकि, अब मैकमैहन की वापसी के बाद उन रेसलर्स का पुश रुक सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिनका पुश विंस मैकमैहन की वापसी के बाद अब रुक सकता है।

4- Vince McMahon के आने से WWE सुपरस्टार गुंथर का पुश रुक सकता है

GUNTHER is the only legit one to break the record set by The Honkytonk Man back in 1987 of 454 days. https://t.co/yZktjqh09g

गुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और वो लगातार अपना डॉमिनेशन दिखा रहे हैं। ट्रिपल एच को गुंथर बहुत पसंद हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार ताकतवर दिखाया जा रहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार रिटायरमेंट से पहले विंस मैकमैहन ने गुंथर से टाइटल लेकर उनके पुश को पूरी तरह से खत्म करने का प्लान बनाया था।

साथ ही विंस के रहते ही क्रिएटिव टीम ने गुंथर को लुडविग काइजर पर हमला करने के लिए बुक किया था। बाद में ट्रिपल एच ने पूर्व NXT UK स्टार की बुकिंग में सुधार किया। हालांकि, अब विंस मैकमैहन की वापसी के बाद गुंथर की बुकिंग में गिरावट आ सकती है। वो जल्द ही टाइटल हार सकते हैं और उन्हें लगातार हार भी मिल सकती है।

3&2- डकोटा काई और इयो स्काई

About time! Iyo Sky and Dakota Kai are the new Women's Tag Team champions! #wweraw https://t.co/LmJ4LXW6Y5

डकोटा काई और इयो स्काई दोनों ही ट्रिपल एच की फेवरेट सुपरस्टार्स हैं। डकोटा की WWE ने पिछले साल रिलीज कर दिया था लेकिन द गेम उन्हें वापस लेकर आए। साथ ही इयो स्काई का डेब्यू भी इसके बाद ही हुआ। द गेम ने उन्हें बेली के साथ बुक किया, ताकि दोनों को उनके अनुभव का फायदा मिले।

डकोटा काई और इयो स्काई ने अभी तक दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। उन्हें मेन रोस्टर में मौजूदा समय की एकमात्र असली टीम कहा जा सकता है। हालांकि, विंस मैकमैहन की वापसी के बाद अब चीज़ें बदल सकती है। बेली की बुकिंग पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन डैमेज कंट्रोल के अन्य सदस्यों का पुश जरूर रुक सकता है।

1- जॉनी गार्गानो

"And I know change is scary, but sometimes it needs to happen. If there's one message I wanna leave for you guys ... you will never fail if you bet on yourself." - @JohnnyGargano, #WWENXT 12/7/21Welcome b̶a̶c̶k̶ ... home, #JohnnyWrestling. ❤️ https://t.co/zV52PwKrxY

जॉनी गार्गानो ने 2021 के अंत में WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था क्योंकि उन्हें पता था कि विंस मैकमैहन कभी भी उन्हें को पुश नहीं देंगे। जॉनी छोटे कद के सुपरस्टार हैं और विंस को बड़े साइज के रेसलर्स को अच्छी तरह बुक करना पसंद है। ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद जॉनी ने वापसी की थी।

अभी तक गार्गानो को अच्छा पुश मिला है और उन्हें द गेम ने हारने के लिए बुक करने के बावजूद कमजोर नहीं दिखाया है। साथ ही ट्रिपल एच अभी उनके कैरेक्टर को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। अब विंस मैकमैहन की वापसी के बाद पूर्व NXT चैंपियन का पुश पूरी तरह से रुक सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment