एंजो अमोरे
एंजो अमोरे को अपनी बेहतरीन माइक स्किल्स के लिए WWE में फेम मिल रहा था। NXT में उनकी और बिग कैस की टीम को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कुछ समय तक मेन रोस्टर में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उससे पहले अमोरे क्रूजरवेट चैंपियन भी बन चुके थे।
मगर उनके और सफलता के बीच उनका खराब और अहंकारी रवैया आ गया था। दुर्भाग्यवश 2018 के समय में एक रेप केस ने उनके WWE करियर को खत्म कर दिया था। अमोरे की कई बार कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ बैकस्टेज बहस हो चुकी थी, इसलिए WWE ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया था।
Edited by Aakanksha