4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में रेसलिंग को अलविदा कह दिया 

द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज 2020 में अपने लैजेंडरी WWE करियर को अलविदा कह दिया था
द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज 2020 में अपने लैजेंडरी WWE करियर को अलविदा कह दिया था

2- केविन नैश

केविन नैश 90 के दशक में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे और गोल्डबर्ग की 173-0 की विनिंग स्ट्रीक तोड़ने वाले शख्स केविन नैश ही थे। आपको बता दें, WCW और WWE में काम करने के अलावा नैश इम्पैक्ट रेसलिंग में भी कम्पीट कर चुके हैं। इस पूर्व WWE चैंपियन को साल 2015 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और इसके बाद साल 2019 में उन्हें स्कॉट हॉल, हल्क होगन और एक्स-पैक के साथ एक बार फिर हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।

1- WWE लैजेंड द अंडरटेकर

करीब 3 दशकों तक फैंस का मनोरंजन करने के बाद द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान अपने आइकॉनिक रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। फिनोम का WWE करियर कई यादगार पलों से भरा हुआ है और यही वजह है कि फैंस उन्हें WWE इतिहास का सबसे महानतम सुपरस्टार मानते हैं। इसके अलावा डैडमैन को उनके रेसलमेनिया स्ट्रीक के लिए भी जाना जाता था, हालांकि, रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराकर उनकी यह स्ट्रीक तोड़ दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now