WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हो चुके हैं जो अपने करियर की शुरुआत में टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे और आगे चलकर इन सुपरस्टार्स ने सिंगल्स डिवीजन में भी खूब नाम कमाया था। उदाहरण के लिए, रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने WWE मेन रोस्टर में द शील्ड के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और वर्तमान समय में ये तीनों ही बड़े सिंगल्स स्टार बन चुके हैं।इसके अलावा ऐज भी अपने शुरुआती करियर में टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन वर्तमान समय में वो भी बहुत बड़े सिंगल्स स्टार बन चुके हैं। हालांकि, WWE में कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें टैग टीम डिवीजन से निकालकर बड़ा पुश दिया गया था और कुछ समय तक बड़ा पुश देने के बाद उन्हें एक बार फिर टैग टीम डिवीजन में शामिल कर दिया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देने के बाद वापस टैग टीम का हिस्सा बना दिया गया।4- WWE सुपरस्टार ओटिस View this post on Instagram Instagram Postओटिस WWE मेन रोस्टर में अपने शुरूआती करियर में टकर के साथ हैवी मशीनरी नाम की टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। इसी टीम का हिस्सा रहते हुए ओटिस, मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दिए थे। इसके बाद ओटिस को 2020 मिस्टर Money in the bank विजेता बनाते हुए सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया गया था। यही नहीं, 2020 WWE ड्राफ्ट में ओटिस को उनके पार्टनर टकर से अलग कर दिया गया था।इसके बाद ओटिस Hell in a Cell 2020 में अपने पार्टनर टकर द्वारा धोखा देने की वजह से द मिज के हाथों अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट हार गए थे। MITB कॉन्ट्रैक्ट हारने के बाद ओटिस को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देना बंद कर दिया गया था और आगे चलकर ओटिस ने चैड गेबल के साथ टीम बना ली। वर्तमान समय में ओटिस और चैड गेबल के टीम को अल्फा अकादमी के नाम से जाना जाता है और ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान समय में रेड ब्रांड में Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं।