-डेनियल ब्रायन
Ad

30 अप्रैल 2021 को ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। मैच की शर्त ये थी कि अगर डेनियल ब्रायन इस मैच को हार जाते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए ब्लू ब्रांड छोड़ना होगा। रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को सबमिशन के जरिए हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। रेंस ने इसके बाद पूरे रोस्टर को भी चेतावनी दी थी। शर्त के अनुसार इसके बाद डेनियल ब्रायन ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए।
Ad
इस मैच के अंत के बाद भी रोमन रेंस का गुस्सा कम नहीं हुआ था। रोमन रेंस जैसे ही ब्रायन पर अटैक करने वाले थे तभी सिजेरो आ गए थे। रोमन ने सिजेरो की भी हालत खराब कर दी थी। ब्रायन तो इसके बाद नजर नहीं आए लेकिन सिजेरो के साथ यहां से रेंस की राइवलरी शुरू हुई थी।
Edited by PANKAJ JOSHI