-रे मिस्टीरियो
Ad

18 जून 2021 को ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell मैच हुआ था। ये मैच भी जबरदस्त रहा। रे मिस्टीरियो शुरूआत में रेंस के ऊपर काफी भारी पड़े लेकिन अंत में रोमन रेंस ने उनका बुरा हाल कर दिया था। दरअसल ये मैच Hell in a Cell पीपीवी में होने वाला था लेकिन रे मिस्टीरियो ने इस मैच की मांग ब्लू ब्रांड के लिए ही कर दी। WWE ने भी इस मैच को ब्लू ब्रांड के लिए ऑफिशियल कर दिया था।
Ad
ये मैच मेन इवेंट में काफी लंबा चला था। मैच के अंत में रे मिस्टीरियो को रेंस ने अपना फिनिशर Guillotine दिया और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। जीत के बाद भी रेंस रूके नहीं और दोबारा उन्होंने रे मिस्टीरियो को Guillotine दे दिया था।
Edited by PANKAJ JOSHI