WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है और इसके फेस सुपरस्टार होने की भूमिका अदा करना एक बहुत मुश्किल काम है। मौजूदा समय में इस जिम्मेदारी को रोमन रेंस (Roman Reigns) ने संभाला हुआ है, जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।SummerSlam 2020 में वापसी के बाद रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उसके एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। इस बीच ये भी गौर करने वाली बात रही कि रेंस ने अपने मूव सेट में सबमिशन मूव को भी जोड़ लिया है।पिछले एक साल में वो अपने कई प्रतिद्वंदियों को Guillotine choke लगाकर फिनिश कर चुके हैं। इसी सबमिशन मूव को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें रोमन रेंस साल 2021 में सबमिशन से हरा चुके हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को बेहोश कियाSmackDownApril 30Universal ChampionshipRoman Reigns (c) vs Daniel Bryan pic.twitter.com/up114ywzm9— kelsey (@kelseywrestling) June 6, 2021डेनियल ब्रायन Elimination Chamber 2021 पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच कंटेंडरशिप हासिल करने के लिए हुए मैच में जीत दर्ज करने के बाद टाइटल फ्यूड में शामिल हुए थे। उसके बाद Fastlane और WrestleMania 37 में भी ब्रायन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उनकी आखिरी भिड़ंत इसी साल 30 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में हुई थी।उस मैच में शर्त रखी गई कि अगर ब्रायन को हार मिली तो उन्हें SmackDown को छोड़कर जाना होगा। मैच के अंतिम क्षणों में रेंस ने Guillotine Choke लगाकर ब्रायन को बेहोश कर दिया था, जिसके कारण रेफरी को मैच समाप्ति का ऐलान करना पड़ा। Damn. Realizing now that the Championship vs Career match between Daniel Bryan and Roman Reigns was basically a shoot. Bryan Danielson DID never come back to SmackDown pic.twitter.com/JIfNZeclfq— Kenny Majid - The Not-So-Jaded Member of the IWC (@akfytwrestling) September 7, 2021इस सबमिशन मूव को लगाने के लिए रोमन रेंस अपने विरोधी की गर्दन को हाथों से जकड़ते हैं और अपने पैरों से बॉडी ट्रायंगल लगा लेते हैं, जिससे उनके प्रतिद्वंदी के पास बच निकलने का कोई रास्ता नहीं होता। कुछ इसी तरह उन्होंने ब्रायन को भी मात दी थी।