WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पहली बार कदम साल 2010 में रखा था। कुछ समय उन्होंने कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड में काम किया और 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द शील्ड (रोमन, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया।इस फैक्शन के तीनों मेंबर्स आगे चलकर WWE चैंपियन बने और खास बात ये रही कि रेंस को शुरुआत से ही कंपनी के फेस सुपरस्टार के रूप में तैयार किया जाने लगा था। 2015 के समय तक रेंस WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे और धीरे-धीरे कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करते जा रहे थे।मेन रोस्टर में वो करीब एक दशक का समय बिता चुके हैं और इस दौरान ट्रिपल एच (Triple H, जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे दिग्गज रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें रोमन रेंस WWE में हुए सिंगल्स मैचों में केवल एक बार हरा पाए हैं।WWE दिग्गज द अंडरटेकरBobby Beale@BobbyBealeInc25) The Undertaker Vs. Roman ReignsDate : April 2, 2017 WrestleMania 33Match time : 23:02 PinfallVenue : Camping World Stadium Orlando, FloridaNote : This was a No Holds Barred matchResult : Loss (23-2)3:16 AM · Oct 29, 20182125) The Undertaker Vs. Roman ReignsDate : April 2, 2017 WrestleMania 33Match time : 23:02 PinfallVenue : Camping World Stadium Orlando, FloridaNote : This was a No Holds Barred matchResult : Loss (23-2) https://t.co/h44iC9jJ23रोमन रेंस और द अंडरटेकर WWE के किसी मैच में पहली बार 2013 के अप्रैल महीने के एक Raw एपिसोड में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे। मगर इस आर्टिकल में हम केवल सिंगल्स मैचों की बात कर रहे हैं और इनके बीच आज तक केवल एक ही वन-ऑन-वन मैच लड़ा गया है।WWE Fastlane 2017 से अगले Raw एपिसोड में अंडरटेकर ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था और इसी आधार पर उनके बीच WrestleMania 33 के लिए मैच बुक किया गया। दोनों की भिड़ंत ऐतिहासिक रही, जिसके अंत में रेंस विजयी रहे थे।Spooky Seaborne 🎃@TheRZIGuyThe @undertaker vs. @WWERomanReigns at WrestleMania 33. It was the first and only time I ever got to be in attendance to see the legend himself compete. I will never forget that night, it truly was the ultimate thrill ride. I still have that poster too. #ThankYouTaker twitter.com/Taeler_Hendrix…Taeler Hendrix@Taeler_HendrixWhat's your favorite Undertaker match? #ThankYouTaker6:43 AM · Nov 23, 2020127488What's your favorite Undertaker match? #ThankYouTaker1:49 AM · Oct 11, 2018The @undertaker vs. @WWERomanReigns at WrestleMania 33. It was the first and only time I ever got to be in attendance to see the legend himself compete. I will never forget that night, it truly was the ultimate thrill ride. I still have that poster too. #ThankYouTaker twitter.com/Taeler_Hendrix… https://t.co/MZxKFsFOl8इस मैच को जीतकर रेंस WrestleMania इतिहास में अंडरटेकर को हराने वाले केवल दूसरे सुपरस्टार बने थे। उसके बाद भी रेंस और द डेडमैन मल्टी-मैन मैचों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उनके बीच दोबारा सिंगल्स मैच कभी नहीं लड़ा गया।