WWE के 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस केवल एक बार हरा पाए हैं

WWE में रोमन रेंस ने इन सुपरस्टार्स को केवल एक बार हराया
WWE में रोमन रेंस ने इन सुपरस्टार्स को केवल एक बार हराया

WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पहली बार कदम साल 2010 में रखा था। कुछ समय उन्होंने कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड में काम किया और 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द शील्ड (रोमन, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया।

इस फैक्शन के तीनों मेंबर्स आगे चलकर WWE चैंपियन बने और खास बात ये रही कि रेंस को शुरुआत से ही कंपनी के फेस सुपरस्टार के रूप में तैयार किया जाने लगा था। 2015 के समय तक रेंस WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे और धीरे-धीरे कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करते जा रहे थे।

मेन रोस्टर में वो करीब एक दशक का समय बिता चुके हैं और इस दौरान ट्रिपल एच (Triple H, जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे दिग्गज रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें रोमन रेंस WWE में हुए सिंगल्स मैचों में केवल एक बार हरा पाए हैं।

WWE दिग्गज द अंडरटेकर

रोमन रेंस और द अंडरटेकर WWE के किसी मैच में पहली बार 2013 के अप्रैल महीने के एक Raw एपिसोड में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे। मगर इस आर्टिकल में हम केवल सिंगल्स मैचों की बात कर रहे हैं और इनके बीच आज तक केवल एक ही वन-ऑन-वन मैच लड़ा गया है।

WWE Fastlane 2017 से अगले Raw एपिसोड में अंडरटेकर ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था और इसी आधार पर उनके बीच WrestleMania 33 के लिए मैच बुक किया गया। दोनों की भिड़ंत ऐतिहासिक रही, जिसके अंत में रेंस विजयी रहे थे।

इस मैच को जीतकर रेंस WrestleMania इतिहास में अंडरटेकर को हराने वाले केवल दूसरे सुपरस्टार बने थे। उसके बाद भी रेंस और द डेडमैन मल्टी-मैन मैचों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उनके बीच दोबारा सिंगल्स मैच कभी नहीं लड़ा गया।

रे मिस्टीरियो

आपको याद दिला दें कि रे मिस्टीरियो ने साल 2015 में WWE छोड़ी थी और 2018 में वापसी के बाद अभी तक कंपनी से जुड़े रहे हैं। रोमन रेंस और मिस्टीरियो ने कई सालों तक WWE में साथ काम किया है, इसके बावजूद 2021 से पहले कभी भी उनके बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया था।

2021 में एक टैग टीम मैच में रेंस ने रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया था। इस वजह से रे मिस्टीरियो ने रेंस को WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया। उनके बीच 18 जून 2021 के SmackDown एपिसोड में सैल के अंदर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसमें ट्राइबल चीफ विजयी रहे थे।

बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और अभी तक वो रोमन रेंस के साथ कई बार रिंग शेयर कर चुके हैं, लेकिन इनमें से उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत केवल 2 मौकों पर हो पाई। WWE में उनके बीच सबसे पहला सिंगल्स मैच Extreme Rules 2018 में हुआ था, जिसमें लैश्ले विजयी रहे थे।

उसके बाद एक Raw एपिसोड में उनकी दोबारा भिड़ंत हुई, जिसमें शर्त रखी गई कि जीतने वाले रेसलर को 2018 SummerSlam में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा। रेंस ने Raw में जीत दर्ज कर टाइटल शॉट हासिल किया और SummerSlam में लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे।

ट्रिपल एच

WrestleMania 33 में रोमन रेंस को द अंडरटेकर पर जीत मिली थी, लेकिन उससे पिछले WrestleMania में रेंस ने एक और दिग्गज को मात दी थी। Fastlane 2016 में ब्रॉक लैसनर और डीन एंब्रोज को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर रेंस ने WrestleMania 32 में ट्रिपल एच के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। इस मैच में ट्रिपल एच को हराकर रेंस अपने करियर में तीसरी बार WWE चैंपियन बने थे। ये आज तक ट्रिपल एच और रेंस के बीच हुई एकमात्र वन-ऑन-वन भिड़ंत रही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now