रे मिस्टीरियो
आपको याद दिला दें कि रे मिस्टीरियो ने साल 2015 में WWE छोड़ी थी और 2018 में वापसी के बाद अभी तक कंपनी से जुड़े रहे हैं। रोमन रेंस और मिस्टीरियो ने कई सालों तक WWE में साथ काम किया है, इसके बावजूद 2021 से पहले कभी भी उनके बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया था।
2021 में एक टैग टीम मैच में रेंस ने रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया था। इस वजह से रे मिस्टीरियो ने रेंस को WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया। उनके बीच 18 जून 2021 के SmackDown एपिसोड में सैल के अंदर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसमें ट्राइबल चीफ विजयी रहे थे।
Edited by Aakanksha