बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और अभी तक वो रोमन रेंस के साथ कई बार रिंग शेयर कर चुके हैं, लेकिन इनमें से उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत केवल 2 मौकों पर हो पाई। WWE में उनके बीच सबसे पहला सिंगल्स मैच Extreme Rules 2018 में हुआ था, जिसमें लैश्ले विजयी रहे थे।
उसके बाद एक Raw एपिसोड में उनकी दोबारा भिड़ंत हुई, जिसमें शर्त रखी गई कि जीतने वाले रेसलर को 2018 SummerSlam में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा। रेंस ने Raw में जीत दर्ज कर टाइटल शॉट हासिल किया और SummerSlam में लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे।
Edited by Aakanksha