ट्रिपल एच
WrestleMania 33 में रोमन रेंस को द अंडरटेकर पर जीत मिली थी, लेकिन उससे पिछले WrestleMania में रेंस ने एक और दिग्गज को मात दी थी। Fastlane 2016 में ब्रॉक लैसनर और डीन एंब्रोज को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर रेंस ने WrestleMania 32 में ट्रिपल एच के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। इस मैच में ट्रिपल एच को हराकर रेंस अपने करियर में तीसरी बार WWE चैंपियन बने थे। ये आज तक ट्रिपल एच और रेंस के बीच हुई एकमात्र वन-ऑन-वन भिड़ंत रही।
Edited by Aakanksha