ऐज
Ad

ऐज ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में 9 साल बाद पहली बार WWE रिंग में कदम रखा था। Wrestlemania 36 के लिए उनकी रैंडी ऑर्टन से दुश्मनी शुरू हुई, वहीं Backlash में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। जिसमें ऐज को चोट आई जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा।
अभी तक तो उनका रोमन रेंस से कोई मैच नहीं हुआ, लेकिन मेंस Royal Rumble 2021 मैच जीतने के बाद उन्होंने Wrestlemania 37 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रेंस को ही चुनौती दी है। यानी अभी तक तो ये मुकाबला नहीं हो पाया लेकिन इसका Wrestlemania 37 में होना तय है।
Edited by Aakanksha