WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। कुछ समय द शील्ड के मेंबर के तौर पर काम किया, वहीं साल 2014 के अंतिम सत्र में उन्हें बड़ा सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ और आने वाले सालों में वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे।अब रेंस WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, कई बार यूनिवर्सल टाइटल और WWE चैंपियनशिप बेल्ट को जीत चुके हैं। कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात देने के अलावा कई अन्य बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम कर चुके हैं। उनके करियर ने साल 2020 में नया मोड़ लिया था और उनका नया कैरेक्टर अब प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक बन चुका है।पिछले 5 सालों पर गौर किया जाए तो रेंस को बहुत कम मैचों में हार मिली है। वहीं ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं, जिनसे पिछले 5 साल में WWE के फेस सुपरस्टार का किसी सिंगल्स मैच में सामना नहीं हुआ है। इसलिए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जिनसे रोमन रेंस ने पिछले 5 साल से कोई मैच नहीं लड़ा।WWE दिग्गज ट्रिपल एचWatching Roman Reigns Vs Triple H at WrestleMania 32 and then I may watch another one I have to get up early. pic.twitter.com/5NPx2eUQuZ— 🖤 Danielle 💙 (@RomanSasha98) September 23, 2016WWE के COO ट्रिपल एच पर अब ऑफिस का वर्क लोड बहुत रहने लगा है, इसलिए पिछले कुछ सालों से वो एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर मैच लड़ने के लिए रिंग में उतरते रहे हैं। ट्रिपल एच से रोमन रेंस का आखिरी मैच WrestleMania 32 में हुआ था। उस समय Fastlane 2016 में डीन एंब्रोज और ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में हराकर रोमन रेंस ने टाइटल शॉट हासिल किया था।I still hate that WWE didn't have one of their cameras on Roman Reigns' dad when he won the title at WrestleMania 32. Missed a beautiful moment. #SmackDown pic.twitter.com/2Knw5cSziU— Daily DDT (@FanSidedDDT) March 28, 2020WrestleMania 32 के मेन इवेंट में रेंस और ट्रिपल एच के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें स्टैफनी मैकमैहन के दखल के बावजूद रेंस जीत दर्ज कर नए WWE चैंपियन बनने में सफल रहे थे। उस मुकाबले को 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन रेंस और ट्रिपल एच दोबारा कभी आमने-सामने नहीं आए हैं।