स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Summerslam 1997 में ओवेन हार्ट के खिलाफ मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एक ऐसी चोट आई, जिसने उनका साथ कभी छोड़ा ही नहीं। चोट के बावजूद वो आने वाले कई सालों तक रेसलिंग से जुड़े रहे लेकिन 2001 के अंतिम महीनों के बाद ये चोट उनके लिए दर्दनाक होती जा रही थी।
फिर भी उन्होंने दर्द को सहते हुए कई और मैच लड़े। उनका आखिरी ऑफ़िशियल मैच Wrestlemania 19 में द रॉक के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली। उसके कुछ समय बाद ऑस्टिन ने खुद माना कि चोट के कारण उनके लिए रिंग में परफॉर्म करना मुमकिन नहीं है और उनकी रिटायरमेंट की वजह भी वही है।
Edited by Aakanksha