वीर
2021 के मई महीने में वीर और शैंकी, जिंदर महल के साथियों के रूप में WWE मेन रोस्टर में आए थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने WWE Superstar Spectacle नाम के इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और सौरव के साथ टीम बनाकर जिंदर महल, समीर और सुनील सिंह की टीम को हराया।
मेन रोस्टर पर अपने पहले मैच में उन्हें मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिली। इसके अलावा मेन इवेंट्स में वो जैफ हार्डी और ड्रू गुलक को भी मात दे चुके हैं। ड्राफ्ट 2021 में उन्हें महल और शैंकी (SmackDown) से अलग Raw में भेजा गया है, जो इस बात के संकेत हैं कि WWE, वीर को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ाना चाहती है।