Theory: WWE में पिछले कुछ समय से थ्योरी (Theory) को बहुत बड़ा पुश दिया जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने थ्योरी को अगला बड़ा स्टार बनाने का फैसला कर लिया है। यही कारण है कि थ्योरी को इस साल मिस्टर Money in the Bank बनने के लिए बुक किया गया और अब थ्योरी के पास अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।वर्तमान समय में थ्योरी को बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने का मौका मिल रहा है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam में एक बार फिर मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि WWE आने वाले समय में बॉबी लैश्ले के अलावा भी दूसरे कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ थ्योरी का मैच बुक कर सकती है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार ऐज View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ऐज ने वापसी के बाद से ही रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस जैसे बड़े हील सुपरस्टार्स का सामना किया है। बता दें, जजमेंट डे से निकाले जाने के बाद से ही ऐज ब्रेक पर जा चुके हैं लेकिन उनकी जल्द ही वापसी देखने को मिल सकती है। संभव है कि ऐज वापसी के बाद जजमेंट डे के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।देखा जाए तो थ्योरी और ऐज दोनों ही मौजूदा समय में Raw का हिस्सा हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में थ्योरी को ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार का सामना करने का मौका मिल सकता है। अगर थ्योरी के ऐज के खिलाफ फिउड की शुरूआत होती है तो ऐज इस फिउड के जरिए थ्योरी को काफी बड़े हील सुपरस्टार के रूप में पेश कर सकते हैं।3- WWE दिग्गज जॉन सीना View this post on Instagram Instagram Postयह बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE जॉन सीना और थ्योरी के बीच मैच कराना चाहती है। पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस साल SummerSlam में मैच होना था लेकिन सीना के फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से इस बड़े इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नहीं कराने का फैसला किया गया।हालांकि, यह बात तो पक्की है कि भविष्य में जॉन सीना vs थ्योरी का मैच जरूर देखने को मिलने वाला है और रिपोर्ट्स की माने तो यह मैच अगले साल WrestleMania में कराया जा सकता है। बता दें, थ्योरी को अगले 'जॉन सीना' के रूप में देखा जा रहा है और इस मैच के जरिए सीना अपनी विरासत थ्योरी को सौंप सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर और थ्योरी का आमना-सामना देखने को मिल चुका है। इसके अलावा हाल ही में रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान थ्योरी ने ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल दिया था। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि कंपनी थ्योरी और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराना चाहती है।संभव है कि कंपनी ने आने वाले समय में किसी बड़े इवेंट में ब्रॉक लैसनर और थ्योरी के बीच सिंगल्स मैच कराने का प्लान बना रखा हो। देखा जाए तो थ्योरी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो ब्रॉक लैसनर के साथ मिलकर बेहतरीन मैच देने की क्षमता रखते हैं। यही नहीं, थ्योरी को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने से टॉप सुपरस्टार के रूप में काफी फायदा होगा।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। वहीं, थ्योरी SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रोमन रेंस के खिलाफ MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन टीज़ कर चुके हैं। यही कारण है कि WWE में रोमन रेंस और थ्योरी के बीच मैच होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। देखा जाए तो रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और थ्योरी को फ्यचूर स्टार के रूप में देखा जा रहा है।इस वजह से भी कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का फैसला कर सकती है। बता दें, थ्योरी SummerSlam में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की बात कर चुके हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी इस इवेंट में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हैं या फिर थ्योरी को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।