WWE: WWE का सीजन 2022 जबरदस्त रहा था और अब नए साल की शुरुआत के साथ नई चीज़ों पर ध्यान दिया जाएगा। आपको याद दिला दें कि पिछले साल कई दिग्गजों की कंपनी में वापसी हुई, जिन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।अब लोगों को उम्मीद होगी कि नया साल उनके लिए और भी धमाकेदार एक्शन साथ लेकर आया है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनकी स्टोरीलाइंस को फैंस किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे, इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनपर 2023 में सबकी नज़रें टिकी होंगी।#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायट⭕️ God of Gods... #UniversalReaper ⭕️@jemzprofit#Hurt or #Heal.. #TheFiend #BrayWyatt is Coming. #LetMeIn @Windham6 @AlexaBliss_WWE 🖤15522#Hurt or #Heal.. #TheFiend #BrayWyatt is Coming. #LetMeIn ⭕️ @Windham6 @AlexaBliss_WWE 🖤 https://t.co/mg6CCLHWsS2021 में WWE ने ब्रे वायट को रिलीज़ कर दिया था, लेकिन उसके एक साल बाद उन्होंने Extreme Rules 2022 में धमाकेदार अंदाज में वापसी की और वो तभी से प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस समय Uncle Howdy के एंगल ने भी उनकी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाया हुआ है।एक तरफ वायट ने एलए नाइट की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं, वहीं एलेक्सा ब्लिस पर भी एक बाहरी ताकत हावी होती दिखाई दे रही है। अगर ये 'वायट 6' फैक्शन का बिल्ड-अप है तो ये अभी तक शानदार रहा है और फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि इसमें अभी कितने और सुपरस्टार्स को जोड़ा जाता है।#)गुंथरWWE@WWEWill anyone be able to stop @Gunther_AUT in 2023? #SmackDown #WWEMiami @VinciWWE @wwe_kaiser2261233Will anyone be able to stop @Gunther_AUT in 2023? #SmackDown #WWEMiami @VinciWWE @wwe_kaiser https://t.co/lnHIpmnkrdगुंथर ने साल 2019 में WWE को जॉइन किया था, जिसके बाद उन्होंने 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2022 में WrestleMania 38 के बाद मेन रोस्टर डेब्यू किया और आते ही उन्हें बहुत बड़ा पुश दिया गया।वो मौजूदा आईसी चैंपियन हैं और अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड भी कर चुके हैं। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका सामना WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर से हो सकता है। ऐसी स्थिति में 2023 में उन्हें जाहिर तौर पर पहले से भी ज्यादा बड़ा पुश मिल सकता है, इसलिए संभव है कि ये साल उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।#)कोडी रोड्सKeegan Dimitrijevic@KeeganRWWhen Cody Rhodes goes face-to-face with Roman Reigns and challenges him for the WWE Title at WrestleMania, the roof is going to blow off the place101When Cody Rhodes goes face-to-face with Roman Reigns and challenges him for the WWE Title at WrestleMania, the roof is going to blow off the placeसाल 2022 के फरवरी महीने में रिपोर्ट्स सामने आईं कि कोडी रोड्स AEW को छोड़ रहे हैं। आखिरकार उन्होंने WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री अपोनेंट के तौर पर धमाकेदार अंदाज में WWE में वापसी की। उन्होंने वापसी के बाद अपने सभी मुकाबले जीते, लेकिन Hell in a Cell 2022 के मैच की तैयारी के दौरान चोटिल हो गए थे।कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस दोनों दिन परफॉर्म कर सकते हैं, जहां एक मौके पर उनकी भिड़ंत रोड्स से हो सकती है। ये भी कहा गया कि वो रोमन से किसी एक टाइटल को जीत सकते हैं। हालांकि अभी तक उनकी वापसी की कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन ट्राइबल चीफ के अपोनेंट के तौर पर फैंस उन्हें जरूर देखना चाहेंगे।#)रोमन रेंसRoman Reigns@WaseemBadini4Roman reigns vs the rock wrestlemania 39? #wrestling #WWE @WWERomanReignsRoman reigns vs the rock wrestlemania 39? #wrestling #WWE @WWERomanReigns https://t.co/xFanWe1TqTWWE यूनिवर्सल टाइटल Payback 2020 के बाद से ही रोमन रेंस के पास है और अब उनका टाइटल रन 850 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है। वहीं WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया था। अब कहा जा रहा है कि द रॉक, WrestleMania 39 में उन्हें हराकर नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन सकते हैं।प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ये जानने का इच्छुक है कि क्या वाकई में रोमन रेंस का करीब ढाई सालों से चला आ रहा चैंपियनशिप सफर समाप्त होने वाला है। रेंस के चैंपियनशिप हारने के एंगल के कारण फैंस किसी भी हालत में WrestleMania सीजन को मिस नहीं करना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।