Triple H: WWE का क्रिएटिव कंट्रोल पिछले साल ट्रिपल एच (Triple H) के हाथों में आ गया था, जिसके बाद वो कंपनी में कई बड़े बदलाव कर चुके हैं। उन्होंने कई फैन-फेवरेट रेसलर्स की वापसी करवाई है, चैंपियनशिप्स के डिज़ाइन को बदला है और प्रीमियम लाइव इवेंट्स से पूर्व और उनके बाद में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी फैंस के लिए दिलचस्प साबित होती आई हैं।2023 की बात करें तो ट्रिपल एच ने कई रेसलर्स को बड़ा पुश दिया है और खासतौर पर WrestleMania 39 के बाद कुछ सुपरस्टार्स की किस्मत बदलती देखी गई है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें Triple H साल 2023 के अंत तक चैंपियन बना सकते हैं।4)Triple H जल्द ही WWE सुपरस्टार Damian Priest को चैंपियन बना सकते हैंWWE on BT Sport@btsportwweThe new favourite for Money in the Bank? @ArcherOfInfamy#WWERAW2266216The new favourite for Money in the Bank? 👀💰@ArcherOfInfamy#WWERAW https://t.co/WpIbpCMw5vडेमियन प्रीस्ट पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से WWE मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं। वो इस दौरान यूएस चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा फेम द जजमेंट डे का मेंबर बनने के बाद मिला। उन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां वो 5 अन्य रेसलर्स को हराकर ब्रीफ़केस जीतने की कोशिश करेंगे।इस समय खास बात ये है कि उनका मोमेंटम उन्हें MITB लैडर मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक बना रहा है। कुछ समय पूर्व प्रीस्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके Triple H के साथ संबंध अच्छे हैं, इसलिए इस समय उन्हें मिल रहा पुश कोई चौंकाने वाली बात नहीं। ये सभी बातें दर्शा रही हैं कि प्रीस्ट का पुश लंबा चल सकता है और संभव ही 2023 के अंत तक द गेम उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।3)वीर महान और 2)सौरव गुर्जर उर्फ सांगा - द इंडस शेरWWE@WWEJINDER MAHALSANGAVEER MAHAANCOMING TO #WWERaw12832731JINDER MAHALSANGAVEER MAHAANCOMING TO #WWERaw https://t.co/WaXqdKfvNrकुछ समय पूर्व जब NXT में द इंडस शेर का रियूनियन हुआ और उनके साथ जिंदर महल को जोड़ा गया तो ऐसा लगने लगा था कि भारतीय रेसलर्स की इस टीम को काफी कुछ सीखने की जरूरत है। मगर मेन रोस्टर पर वापसी के बाद उन्हें बहुत तगड़ा पुश देने की कोशिश की गई है।एक तरफ वीर और सांगा ताकत के बल पर अपने विरोधियों का बुरा हाल कर रहे हैं, वहीं जिंदर महल एक हील मैनेजर के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। इस बीच सितंबर महीने में WWE भारत का दौरा भी करने वाली है, जिससे पूर्व एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी द इंडस शेर को मेगा पुश देना का प्लान बना रही है। उनके अभी तक के बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वीर और सांगा 2023 के अंत तक कोई चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं।1)ज़ोई स्टार्कZoey Stark@ZoeyStarkWWE#MoneyInTheBank here we come! @trishstratuscom97297#MoneyInTheBank here we come! @trishstratuscom https://t.co/m3m4OtiThvज़ोई स्टार्क उन रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने मेन रोस्टर पर आते ही बवाल मचा दिया है। उन्होंने WWE Night of Champions 2023 में बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिश स्ट्रेटस को जीत दर्ज करने में मदद की थी। स्टार्क तभी से बैकी के साथ स्टोरीलाइन में बनी हुई हैं और ट्रिश के अनुभव ने भी उन्हें एक बड़ी हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया है।Raw में आते ही बैकी लिंच के रूप में एक टॉप सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन मिलना संकेत दे रहा है कि स्टार्क का भविष्य उज्जवल रहने वाला है। वहीं खास बात ये है कि उन्हें फैंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये सभी बातें इस बात का सबूत हैं कि Triple H उन्हें 2023 के अंत तक जरूर चैंपियन बना सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।