WWE में हाल ही में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें, पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव किया गया और इसके अलावा कुछ नए फैक्शंस भी तैयार होते हुए दिखाई दिए हैं। इस वजह से WWE के शोज का रोमांच काफी बढ़ चुका है। यही नहीं, कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भी बदलाव देखने को मिला है और कुछ सुपरस्टार्स फेस टर्न ले चुके हैं।वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका दिया। बता दें, WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें हील टर्न लेने से काफी फायदा हुआ था। मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस चीज़ का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने हाल ही में हील टर्न लिया।4- WWE सुपरस्टार जाया लीWWE@WWE"I see no one worthy of my protection. Now, I protect myself."#SmackDown @XiaWWE1844306"I see no one worthy of my protection. Now, I protect myself."#SmackDown @XiaWWE https://t.co/muKhiavxOsWWE सुपरस्टार जाया ली ने बेबीफेस के रूप में SmackDown में डेब्यू किया था। हालांकि, बेबीफेस के रूप में उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ और वो लंबे वक्त तक टेलीविजन से गायब रही थीं। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान जाया ली एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान नजर आई थीं।इस सैगमेंट के दौरान जाया ली ने कहा कि कोई भी उनके प्रोटेक्शन के लायक नहीं है इसलिए अब से वो केवल खुद को प्रोटेक्ट करने वाली हैं। ऐसा लग रहा है कि इस सैगमेंट के जरिए जाया ली ने ब्लू ब्रांड में हील टर्न ले लिया है और यह देखना रोचक होगा कि उनका हील सुपरस्टार के रूप में किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है।3- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन ने काफी समय पहले टैग टीम बनाई थी और इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम फैंस को काफी पसंद आई थी। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।इसके साथ ही WWE में रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के टीम का अंत हो चुका है और वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ फिउड में आ चुके हैं। अफवाहों की माने तो रिया रिप्ली आने वाले समय में ऐज के फैक्शन को जॉइन कर सकती हैं और यह देखना रोचक होगा कि यह अफवाह सच साबित होती है या नहीं।2- WWE सुपरस्टार सिएम्पा View this post on Instagram Instagram Postसिएम्पा WrestleMania 38 के पहले से ही WWE मेन रोस्टर में दिखाई दे रहे हैं और वर्तमान समय में वो पूरी तरह मेन रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, सिएम्पा Raw में बेबीफेस के रूप में नजर आ रहे थे लेकिन इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान उन्होंने हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका दिया।बता दें, इस हफ्ते Raw में जब द मिज को हराने के बाद अली बैकस्टेज जा रहे थे तो रैंप पर सिएम्पा ने उनपर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसी के साथ सिएम्पा का अली के साथ फिउड शुरू हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड फैंस को कितना पसंद आता है।1- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले के पूर्व मैनेजर MVP View this post on Instagram Instagram PostMVP पिछले कुछ सालों से WWE में बॉबी लैश्ले के मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे और इसी दौरान बॉबी मेन इवेंट स्टार बनकर उभरे। फैंस को भी इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम काफी पसंद आ रही थी, हालांकि, Raw के एक एपिसोड के दौरान MVP ने बॉबी लैश्ले पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।हील टर्न लेने के बाद MVP अब ओमोस के साथ आ गए हैं। कई लोग MVP और बॉबी लैश्ले के अलग होने से खुश नहीं थे लेकिन अब लैश्ले को MVP की जरूरत नहीं है। वहीं, ओमोस को MVP के साथ मिलकर काम करने से काफी फायदा हो सकता है। बता दें, WrestleMania Backlash के लिए बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच का ऐलान कर दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।