अंडरटेकर vs ऐज - WWE Backlash 2008
WWE WrestleMania 24 में ऐज को हराकर अंडरटेकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस मुकाबले की गिनती आज भी अंडरटेकर के करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में की जाती है। उसके बाद Backlash 2008 में भी इनके बीच रीमैच लड़ा गया था।
मैच में शुरू से लेकर अंत तक बेहद तगड़ा एक्शन देखा गया और इस जबरदस्त एक्शन के दौरान कई बेहतरीन काउंटर मूव्स भी देखे गए, लेकिन अंत में द डेड मैन ने गोगोप्लाटा सबमिशन मूव लगाकर ऐज को टैप आउट करने पर मजबूर किया था।
Edited by Aakanksha