WWE: WWE में कुछ सालों पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लाया गया था। 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद WWE नए वर्ल्ड टाइटल को लेकर आया था और इसे बाद से यह चैंपियनशिप लगातार एक्टिव है। इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्हें इस टाइटल को अपने साथ रखते हुए 700 से ज्यादा दिन हो गए हैं।
रोमन रेंस के अलावा कई बड़े सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया है लेकिन कई लोग इसे ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 150 से कम दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने सालों तक इस कंपनी में काम किया है। स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। उन्हें अपनी मेहनत का फल WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में चैंपियन बनकर मिल गया था।
वो ज्यादा समय तक चैंपियनशिप को अपने पास नहीं रख पाए थे। स्ट्रोमैन ने 141 दिनों तक चैंपियनशिप को साथ रखा था और फिर SummerSlam 2020 में वो 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ टाइटल हार गए थे। बाद में उन्हें कभी दोबारा चैंपियन बनने का चांस नहीं मिल पाया था।
3- 'द फीन्ड' ब्रे वायट
द फीन्ड कैरेक्टर के साथ ब्रे वायट एक बार फिर अपने करियर को अलग स्तर पर लेकर आ गए थे। वायट ने सबसे पहले Crown Jewel 2019 में सैथ रॉलिंस को हराकर इस चैंपियनशिप को जीता था। वो 119 दिनों तक चैंपियन रहे और फिर गोल्डबर्ग ने उन्हें पराजित करते हुए टाइटल रन का अंत कर दिया।
द फीन्ड को दोबारा चैंपियन बनने का मौका SummerSlam 2020 में मिला था। हालांकि, उनका दूसरा टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चला और वो कुछ ही दिनों चैंपियनशिप हार गए। Payback 2020 में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीत लिया था। वायट अपने WWE करियर में कुल 125 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं।
2- गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। 2016 में शॉकिंग वापसी करने के बाद से गोल्डबर्ग लगातार पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं और वो काफी मौकों पर सिर्फ मुख्य चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का ही हिस्सा बने हैं। गोल्डबर्ग ने दो मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है।
वो सबसे पहले केविन ओवेंस को Fastlane 2017 में हराकर चैंपियन बने थे। उन्होंने चैंपियनशिप को सिर्फ 27 दिनों तक अपने पास रखा था। वो WrestleMania में चैंपियनशिप हार गए थे और फिर लगभग तीन साल बाद Super ShowDown में गोल्डबर्ग ने फिर टाइटल जीता था। इस बार वो 37 दिनों तक चैंपियन रहे थे। वो कुल 64 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पास रख पाए हैं।
1- फिन बैलर
फिन बैलर को WWE इतिहास में सबसे कम समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाला सुपरस्टार कहा जा सकता है। बैलर ने SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराया था और इसी के साथ वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।
इसी कारण उन्हें अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था। बैलर एक दिन तक ही चैंपियन रह पाए थे और उनके टाइटल छोड़ने से फैंस निराश थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें कई बार इस चैंपियनशिप के लिए मैच मिला है लेकिन वो जीत दर्ज करने में असफल रहे हैं। उम्मीद है कि वो भविष्य में जरूर चैंपियन बनेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।