WWE में वीर महान (Veer Mahaan) के नए कैरेक्टर में डेब्यू को लेकर पिछले कई महीनों से उनके वीडियो पैकेज चलाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक मेन रोस्टर में उनका नए कैरेक्टर में डेब्यू नहीं कराया गया है। देखा जाए तो वीर महान उनको लेकर चलाए जा रहे वीडियो पैकेज की वजह से काफी सुर्खियों में आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी अटैंशन मिल रहा है। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, वीर महान का अभी तक Raw में नए कैरेक्टर में डेब्यू नहीं हो पाया है लेकिन वो पिछले कुछ समय में Main Event में कई मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। वीर महान Main Event में अकीरा टोजावा, सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे सुपरस्टार्स को हराने के साथ-साथ कई बड़े स्टार्स को भी हरा चुके हैं। बता दें, वीर महान को अपने नए कैरेक्टर में अभी तक Main Event में एक भी हार नहीं मिली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वीर महान नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद हरा चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार वीर महान Main Event में जॉन मॉरिसन को हरा चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postवीर महान का नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद सबसे पहला मैच जॉन मॉरिसन के खिलाफ देखने को मिला था। देखा जाए तो जॉन मॉरिसन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो कई सालों से रेसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अगर इस मैच की बात की जाए तो वीर महान और जॉन मॉरिसन ने मैच में एक-दूसरे को काफी फाइट दी थी और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव को काउंटर भी करते हुए दिखाई दिए थे।अंत में, वीर महान अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जॉन मॉरिसन को हराने में भी कामयाब रहे थे। देखा जाए तो वीर के लिए जॉन मॉरिसन जैसे बड़े सुपरस्टार को हराना बहुत बड़ी बात है और इसके जरिए वीर ने नए कैरेक्टर में अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। अगर जॉन मॉरिसन की बात की जाए तो वो अब WWE का हिस्सा नहीं रहे और बता दें, उन्हें पिछले साल नंवबर के महीने में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।