4 मौजूदा WWE Superstars जिनका तलाक हो चुका है

WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार्स का तलाक हो चुका है
WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार्स का तलाक हो चुका है

WWE: WWE को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। इस कंपनी में कई सारे सुपरस्टार्स काम करते हैं। हर एक सुपरस्टार अपनी पर्सनल लाइफ को WWE से अलग रखना पसंद करता है और इसी वजह से ज्यादातर फैंस को रेसलर्स के निजी जीवन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं रहती है।

WWE में सुपरस्टार्स हमेशा ही अपने रिलेशनशिप को अलग रखते हैं। कई मौकों पर WWE ने सुपरस्टार्स के रियल लाइफ पार्टनर्स का उपयोग स्टोरीलाइंस में भी किया हुआ है। WWE में कई बार सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप लंबे चलते हैं वहीं कुछ काफी जल्दी अलग होने का निर्णय ले लेते हैं।

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका तलाक हो चुका है। हालांकि, मौजूदा समय पर कुछ ही चुनिंदा स्टार्स हैं जिनका तलाक हो गया है और इसमें कुछ ऐसे नाम हैं जिनका एक या उससे ज्यादा बार भी तलाक हो गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका डिवोर्स हो चुका है।

4- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

everyone wants to be the hero in their own story 👸🏼 https://t.co/SnjcN83bKv

शार्लेट फ्लेयर को WWE की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। उन्होंने WWE में काम करते हुए ढेरों टाइटल्स जीते हैं। फ्लेयर अपने निजी जीवन को WWE की स्टोरीलाइंस से पूरी तरह अलग रखती हैं। इसी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है। फ्लेयर ने इसी साल एंड्राडे से शादी की थी। लेकिन इससे पहले वो दो शादियां कर चुकी हैं।

फ्लेयर ने मई 2010 में रिकी जॉनसन से शादी की थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। उनका फरवरी 2013 में तलाक हो गया और इसके बाद फ्लेयर ने दूसरी शादी की। उन्होंने 2013 में ही पूर्व Impact Wrestling सुपरस्टार ब्रैम से शादी की थी लेकिन 2015 में उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया। फ्लेयर ने दो शादियां की है और दोनों ही ज्यादा लंबी नहीं चल पाई।

3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

"I don't care about the #StreetProfits!" - @RandyOrton*𝒕𝒖𝒓𝒏 𝒂𝒓𝒐𝒖𝒏𝒅*#WWERaw https://t.co/6ptPFnsYCh

रैंडी ऑर्टन इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और वो रिडल के साथ टैग टीम चैंपियंस के रूप में नजर आ रहे हैं। ऑर्टन का भी तलाक हो चुका है। वो अपने निजी जीवन को WWE से अलग रखते हैं और इसी वजह से ज्यादा प्रशंसकों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी। ऑर्टन ने समांथा स्पेनो (Samantha Speno) से सितंबर 2007 में शादी की थी।

दोनों का रिश्ता कुछ सालों तक चला और जून 2013 में उनका तलाक हो गया। ऑर्टन और समांथा की एक बेटी भी है जिसका नाम एलेना मैरी ऑर्टन (Alanna Marie Orton) है। रैंडी ऑर्टन ने बाद में दूसरी शादी कर ली और अभी वो किम्बर्ली कैसलर (Kimberly Kessler) के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं।

2- ऐज

ऐज WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने कई बार वर्ल्ड टाइटल्स पर कब्जा किया है। उनके निजी जीवन की बात करें तो ऐज ने कई शादियां की हैं और इस बारे में काफी कम लोगों को पता होगा। उन्होंने नवंबर 2001 में अलीना मॉर्ली (Alannah Morley) से शादी की थी लेकिन मार्च 2004 में उनका तलाक हो गया।

उन्होंने अक्टूबर 2004 में लिजा ओर्टिज़ से शादी की थी। इसके बाद ऐज और लिटा के रिश्तों की खबर आने लगी और इसी वजह से नवंबर 2005 में उनका तलाक हो गया। ऐज और पूर्व डीवाज चैंपियन बेथ फीनिक्स इसके बाद रिलेशनशिप में आ गए और कुछ सालों पहले दोनों ने शादी भी कर ली।

1- जॉन सीना

John Cena is a married man again 💍Cena and girlfriend Shay Shariatzadeh reportedly got married in a private ceremony on Monday...too bad we couldn't see it(via @PWInsidercom) https://t.co/nswxF4ki9s

जॉन सीना को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। वो WWE में लगातार नजर नहीं आते हैं लेकिन वो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ SummerSlam 2021 में लड़ा था। काफी कम लोगों को पता होगा कि जॉन सीना का डिवोर्स हो चुका है।

सीना ने जुलाई 2009 में Elizabeth Huberdeau से शादी की थी लेकिन 2012 में उनका डिवोर्स हो गया। जॉन सीना का यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और यह सही मायने में निराशाजनक चीज़ है। उन्होंने पिछले साल शे शारियटज़देह (Shay Shariatzadeh) से शादी की थी और अभी वो साथ हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment