4 WWE Superstars जिन्होंने सगाई की लेकिन शादी अभी तक नहीं हुई

WWE के कपल्स जिनकी सगाई हो चुकी है
WWE के कपल्स जिनकी सगाई हो चुकी है

WWE हो या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन या फिर बिजनेस का कोई भी क्षेत्र ही क्यों ना हो, वहां साथ काम करते हुए लोगों के बीच दोस्ती होना आम बात है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में भी ऐसे कई Superstars रहे, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है।

Ad

वहीं कई बार ऐसा भी देखा गया है जब मेंस और विमेंस रेसलर्स के बीच दोस्ती, प्यार में तब्दील हो गई हो और उनमें से कुछ ने शादी करने का फैसला भी लिया। मगर कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने सगाई तो की, लेकिन अभी तक शादी का विचार नहीं किया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनकी सगाई हो चुकी है लेकिन शादी अभी तक नहीं हुई।

#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

Ad

शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार्स में से एक रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में कई रिलेशनशिप्स में भी रह चुकी हैं। शार्लेट अभी तक 2 बार शादी कर चुकी हैं, लेकिन उनके दोनों रिश्तों ने आगे चलकर तलाक का रूप लिया और अभी वो साथी प्रो रेसलर एंड्राडे एल इडोलो को डेट कर रही हैं, जो AEW में काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शार्लेट और एंड्राडे साल 2019 की शुरुआत से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और 1 जनवरी 2020 के दिन उन्होंने अपनी सगाई की पुष्टि की थी। शार्लेट और एंड्राडे, दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीर शेयर करते रहे हैं।

Ad

साल 2021 के अंतिम महीनों में दोनों के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था, लेकिन उस साल दिसंबर महीने में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए द क्वीन ने पुष्टि की कि वो अभी भी एंड्राडे को डेट कर रही हैं। साफ देखा जा सकता है कि दोनों को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

#)कार्मेला

Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कार्मेला, कोरी ग्रेव्स को डेट कर रही हैं और पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन कई बार खुलेआम ग्रेव्स के प्रति प्यार का इज़हार कर चुकी हैं। कार्मेला ने करीब 2 साल पहले ग्रेव्स के साथ रिलेशनशिप की खबर को फैंस के साथ साझा किया था। कार्मेला ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में एक ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने इन्गेजमेंट रिंग पहनी हुई थी। दोनों काफी समय से साथ हैं, लेकिन अभी तक शादी के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है।

#)डैना ब्रुक

Ad

WWE सुपरस्टार डैना ब्रुक ने साल 2021 के जुलाई महीने में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने उलिलेस डियाज नामक व्यक्ति से सगाई कर ली है, जो पेशे से एक बॉक्सर हैं। ब्रुक समय-समय पर डियाज के साथ प्यार भरी तस्वीर शेयर करती रही हैं, मगर उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि वो इस रिश्ते को शादी का रूप कब देने वाली हैं। ब्रुक के WWE में प्रदर्शन की बात करें तो वो मौजूदा 24*7 चैंपियन हैं और ये बेल्ट पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से उनके पास है।

#)शेमस

Ad

पिछले साल जुलाई के महीने में इसाबेला रेविला नामक महिला ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने WWE सुपरस्टार शेमस के साथ सगाई कर ली है। इसाबेला की रिंग फिंगर में अंगूठी ये बताने को काफी थी कि दोनों की इन्गेजमेंट हो गई है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, अगर जादू हो सकता है तो वो आयरलैंड में क्योंकि यहां मुझे अपना रियल लाइफ पार्टनर मिल गया है।" द केल्टिक वॉरियर इस समय WWE टीवी पर रिज हॉलैंड के साथ नजर आ रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये टीम जल्द टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का दावा ठोक पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications