WWE हो या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन या फिर बिजनेस का कोई भी क्षेत्र ही क्यों ना हो, वहां साथ काम करते हुए लोगों के बीच दोस्ती होना आम बात है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में भी ऐसे कई Superstars रहे, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है।वहीं कई बार ऐसा भी देखा गया है जब मेंस और विमेंस रेसलर्स के बीच दोस्ती, प्यार में तब्दील हो गई हो और उनमें से कुछ ने शादी करने का फैसला भी लिया। मगर कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने सगाई तो की, लेकिन अभी तक शादी का विचार नहीं किया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनकी सगाई हो चुकी है लेकिन शादी अभी तक नहीं हुई।#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार्स में से एक रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में कई रिलेशनशिप्स में भी रह चुकी हैं। शार्लेट अभी तक 2 बार शादी कर चुकी हैं, लेकिन उनके दोनों रिश्तों ने आगे चलकर तलाक का रूप लिया और अभी वो साथी प्रो रेसलर एंड्राडे एल इडोलो को डेट कर रही हैं, जो AEW में काम कर रहे हैं।आपको बता दें कि शार्लेट और एंड्राडे साल 2019 की शुरुआत से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और 1 जनवरी 2020 के दिन उन्होंने अपनी सगाई की पुष्टि की थी। शार्लेट और एंड्राडे, दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीर शेयर करते रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postसाल 2021 के अंतिम महीनों में दोनों के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था, लेकिन उस साल दिसंबर महीने में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए द क्वीन ने पुष्टि की कि वो अभी भी एंड्राडे को डेट कर रही हैं। साफ देखा जा सकता है कि दोनों को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।