Royal Rumble 2022 बस कुछ ही दिन दूर है और यह इवेंट WWE के लिए सबसे महत्वपूर्ण इवेंट में से एक है। बात करें मेन्स Royal Rumble मैच की तो इसके बारे में कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता क्योंकि यहाँ कोई भी सुपरस्टार किसी भी पल जीत हासिल कर सकता है। Royal Rumble मैच में इस बार Raw सुपरस्टार्स अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं। जॉनी नॉक्सविले और सैमी जेन के अलावा SmackDown से मुश्किल से ही कुछ अच्छे सुपरस्टार्स देखे जा सकते है। इसका नतीजा यह होगा कि Royal Rumble मैच के अंतिम में हमें फाइनल फोर में WWE Raw के सुपरस्टार्स ही नजर आ सकते हैं।इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के नाम पर नजर डालेंगे जो मेंस Royal Rumble में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल 4 में जगह बना सकते हैं।#5. स्पेशल मेंशन: WWE ओमोस या ऑस्टिन थ्योरी को दे सकता है बड़ा मौकाWWE@WWECan ANYONE defeat @TheGiantOmos?...ANYONE?!#WWERaw8:21 AM · Jan 18, 2022825156Can ANYONE defeat @TheGiantOmos?...ANYONE?!#WWERaw https://t.co/zd0aWnxEXtRaw के दो सबसे युवा सुपरस्टार्स, ओमोस और ऑस्टिन थ्योरी अभी कंपनी में तेजी से उभरते हुए नजर आ रहे हैं। विंस मैकमैहन दोनों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। WWE इन सुपरस्टार को शुरुआती नंबर देकर Royal Rumble मैच में भेज सकता है। थ्योरी मैच के ‘आयरन मैन’ के रूप में एक रन का आनंद ले सकते है, जो उनके इस साल के अंत तक मेन इवेंटर बनने का अनुमान है।जहां थ्योरी मेन्स रंबल में सबसे ज्यादा समय बिता सकते हैं, वहीं ओमोस सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करते दिख सकते है। एजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद Raw में उन्हें अच्छा पुश मिल रहा है।ओमोस 2022 में WWE में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं और Royal Rumble ही वह जगह है जहां से वह अपनी शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स मैच के अंतिम चरण से पहले ही बाहर हो सकते हैं। इसके पीछे की वजह है कि दिग्गज और अधिक अनुभवी सुपरस्टार्स ही फाइनल 4 में नजर आने चाहिए। ऑस्टिन थ्योरी और ओमोस अभी इस काम के लिए शायद तैयार नहीं है।