4 WWE Superstars जो Royal Rumble मैच में 30वें स्थान पर एंट्री लेकर सबको चौंका सकते हैं

royal rumble match 30 entry
रॉयल रंबल में 30वें स्थान पर किसकी एंट्री होगी?

Royal Rumble: WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की थी और आज ये प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक इवेंट्स में गिना जाता है। हर साल होने वाले रंबल मैच इस इवेंट को बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होते हैं, जिनमें आमतौर पर कई दिग्गज सुपरस्टार्स एंट्री लेकर सबको चौंकाते आए हैं।

मैच में कुल 30 रेसलर्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं और अक्सर अंतिम स्थान पर एंट्री के लिए ऐसे सुपरस्टार को बचा कर रखा जाता है, जिन्हें देख सब चौंक उठें। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो मेंस Royal Rumble मैच में 30वें स्थान पर एंट्री लेकर सबको चौंका सकते हैं।

#)WWE दिग्गज द रॉक Royal Rumble में एंट्री लेकर सबको चौंका सकते हैं

2023 मेंस Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों की बात की जाए तो इनमें द रॉक का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जा रहा है। चूंकि इन दिनों WrestleMania 39 में रॉक vs रोमन रेंस मैच की खबरें चरम पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो मेंस रंबल मैच को जीतने के बाद मेनिया में ट्राइबल चीफ को चैलेंज कर सकते हैं।

मगर उनकी वापसी की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि उनके रिटर्न की खबर को छुपा कर रखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में द रॉक को लेकर WWE रंबल मैच में अंत तक सस्पेंस बनाए रख सकती है, इसलिए द पीपल्स चैंपियन अंतिम स्थान पर रिंग में प्रवेश कर सकते हैं।

#)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

The new year is here and countdown is back! And this month is all 31 different Royal Rumble winners! They all made history! #WrestlingCommunity coming in at number #30 @steveaustinBSR let’s countdown to the Royal Rumble! #RoyalRumble https://t.co/t6lvZbRMAN

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने गर्दन और अन्य चोटों के कारण 2003 में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह दिया था। उसके करीब 19 साल बाद उन्होंने WrestleMania 38 में कोई मैच लड़ा, जहां उन्हें केविन ओवेंस पर जीत मिली थी। अब उम्मीद की जा रही है कि WWE ने WrestleMania 39 के लिए भी उनके संबंध में प्लान तैयार किए हुए हैं।

वहीं उनकी Royal Rumble 2023 में भी वापसी की खबरें सामने आती रही हैं, जहां से उनके संभावित WrestleMania मैच की नींव रखी जा सकेगी। ऑस्टिन के आइकॉनिक थीम सॉन्ग को सुनकर सब झूम उठते हैं और आपको बता दें कि उनकी उम्र अब ज्यादा हो रही है, इसलिए उनके लिए ज्यादा समय रिंग में बिता पाना संभव नहीं होगा। इसलिए 30वें स्थान पर उनके थीम सॉन्ग को सुनना क्राउड के लिए एक आइकॉनिक लम्हा हो सकता है।

#)रोमन रेंस

रोमन रेंस को Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है, मगर इससे उनकी रंबल मैच में एंट्री लेने की संभावना खत्म नहीं हो जाती। कई सुपरस्टार्स को पहले भी एक ही इवेंट में 2 या उससे भी अधिक मैच लड़ते देखा गया है।

रेंस की इस मैच में एंट्री की उम्मीद शायद ही किसी को होगी क्योंकि कंपनी के दोनों टॉप टाइटल्स पहले से उनके पास हैं। मगर किसी को उम्मीद ना होने के कारण ही उनकी एंट्री ज्यादा चौंकाने वाली साबित होगी। वहीं ये भी संभव है कि वो 30वें स्थान पर एंट्री लें और मैच को जीतने के बाद WrestleMania 39 के लिए द रॉक को चैलेंज करें।

#)सैमी ज़ेन

Sami Zayns final test at Royal Rumble?Sami Zayn has to win the rumble and sacrifice the wrestlemania match just like Randy Orton almost did in 2017 when he was in The Wyatt Family...#RawXXX #WWERaw #RAW30 https://t.co/dVNhXI7Ysy

WWE में चल रही मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए सैमी ज़ेन, Royal Rumble 2023 में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वो इसलिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बहुत जल्द द ब्लडलाइन उन्हें अपने ग्रुप से धक्के मार कर बाहर करने वाला है।

आपको याद दिला दें कि Raw XXX में रोमन रेंस ने कहा था कि ज़ेन की आखिरी परीक्षा Royal Rumble में ली जाएगी। ऐसा संभव है कि रोमन पहले ही रंबल मैच में एंट्री ले चुके हों और जब 30वें स्थान पर ज़ेन एंट्री लें तो ट्राइबल चीफ को पता चल जाएगा कि द परफेक्शनिस्ट उनकी जीत दर्ज करने में मदद करते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment