WWE: WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में रेसलिंग वर्ल्ड को उस समय चौंका दिया था, जब उन्होंने कंपनी छोड़ने की इच्छा ट्रिपल एच (Triple H) को बताई थी। हालांकि, द गेम ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्हें SmackDown रोस्टर में जगह दी।
कंपनी में कई स्टार्स हैं जो Raw ब्रांड में उतने सफल नहीं हो पा रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देना चाहते हैं। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि ऐसे स्टार्स भी रे मिस्टीरियो की तरह ब्लू ब्रांड में आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 WWE स्टार्स के बारे में जानेंगे जो जल्द ही SmackDown ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं।
4- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस
केविन ओवेंस को रेसलिंग इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं। साल 2014 में WWE में आने से पहले केविन इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करके अपना नाम बना चुके थे। केविन को सबसे ज्यादा सफलता और प्रसिद्धि स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में मिली है। फैंस ने भी ओवेंस के काम को बहुत पसंद किया था।
कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक केविन ओवेंस काफी समय से किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। इजेक्यूल के साथ उनकी बहुत ही खराब दुश्मनी देखने मिली थी। हालांकि, कुछ ही समय पहले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने रोमन रेंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने की बात कही थी। यह संभव है कि जल्द ही ओवेंस SmackDown का हिस्सा बन जाएं।
3- डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने साल 2020 में WWE में डेब्यू किया था। डॉमिनिक ने अपने पिता और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो के साथ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। अगस्त में हुए Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो और हॉल ऑफ फेमर ऐज पर हमला कर दिया था।
डॉमिनिक अब जजमेंट डे फैक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। रे के Raw ब्रांड को छोड़ने का प्रमुख कारण डॉमिनिक ही हैं। दरअसल, हील टर्न के बाद से डॉमिनिक लगातार अपने पिता को निशाना बना रहे हैं लेकिन रे उनपर पलटवार करने से पीछे हट रहे हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता के साथ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए SmackDown रोस्टर को जॉइन कर सकते हैं।
2- ओमोस
पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर ओमोस ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी, जिसके बाद ओमोस लगातार WWE में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन ने मेन रोस्टर में अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है। कुछ ही समय पहले फैंस को उनकी और बॉबी लैश्ले की जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने मिली थी।
ओमोस हाल ही में हुए SmackDown के एपिसोड में अपने मैनेजर MVP के साथ दिखाई दिए थे। ब्लू ब्रांड में आकर ओमोस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंफ्रंट किया था। ब्रॉन, SmackDown ब्रांड का और ओमोस Raw ब्रांड का हिस्सा हैं। ओमोस अपनी स्टोरीलाइन को स्ट्रोमैन के खिलाफ आगे बढ़ाने के लिए SmackDown में आ सकते हैं।
1- कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत साल 2006 में की थी। लंबे समय तक WWE के साथ जुड़े रहने के बाद कोडी ने साल 2016 में कंपनी को छोड़ दिया था। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन को छोड़ने के बाद रोड्स ने इंडिपेंडेंट सर्किट में बहुत नाम बनाया। WrestleMania 38 में कोडी ने अपनी चौंकाने वाली वापसी की थी।
कंपनी में वापसी के बाद कोडी और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने मिली थी। पैक्टोरल मसल में चोट के कारण रोड्स अभी कंपनी से बाहर चल रहे हैं। कोडी ने WWE में वापसी के बाद यह साफ कर दिया था कि वो यहां वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए आए हैं। कोडी चोट के बाद वापसी कर SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं और रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।