Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद भी रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत जारी है। बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। इसके साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि अब WWE में कौन सा सुपरस्टार रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में सामने आने वाला है।WWE में ट्राइबल चीफ के लिए प्रतिद्वंदियों की कोई कमी नहीं है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE अब किस सुपरस्टार को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस की WrestleMania 39 के बाद दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं।4- रोमन रेंस की WWE में कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को क्लीन तरीके से नहीं हरा पाए थे। बता दें, रोमन को कोडी रोड्स को हराने में अपने साथियों की मदद लेनी पड़ी थी। यह चीज़ इस बात का संकेत है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।इस बात की काफी संभावना है कि WrestleMania 39 के बाद कोडी रोड्स और रोमन रेंस की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले सकती है। देखा जाए तो कोडी रोड्स की हार में द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने अहम भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि संभव है कि रोमन रेंस के साथ-साथ द उसोज़ और सोलो सिकोआ को भी कोडी रोड्स के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।3- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस ने WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए थे। हालांकि, कैरियन क्रॉस को अभी तक रोमन रेंस के साथ फिउड करने का मौका नहीं मिला है। संभव है कि WWE रोमन रेंस vs कोडी रोड्स फिउड पर थोड़े वक्त के लिए ब्रेक लगाकर आखिरकार क्रॉस को ट्राइबल चीफ के साथ स्टोरीलाइन में डाल सकती है।अगर ऐसा होता है तो कैरियन क्रॉस को इस बड़े फिउड के जरिए मेन रोस्टर दर्शकों के सामने अपनी छाप छोड़ने का मौका मिल जाएगा। हालांकि, यह फिउड शुरू होने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस इस फिउड के दौरान रोमन रेंस को कितनी टक्कर दे पाते हैं।2- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेPro Wrestling Finesse@ProWFinesseI feel bad for Bobby Lashley. They should've at least had him in one of the impromptu matches.#WrestleMania3871246I feel bad for Bobby Lashley. They should've at least had him in one of the impromptu matches.#WrestleMania https://t.co/b8Dl9UwWmSब्रे वायट के चोटिल होने की वजह से बॉबी लैश्ले को WrestleMania 39 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। संभव है कि WWE इस चीज़ की भरपाई करने के लिए बॉबी लैश्ले को रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में शामिल करने का फैसला कर सकती है। वैसे भी, बॉबी लैश्ले को काफी लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका नहीं मिला है।देखा जाए तो बॉबी लैश्ले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अगर यह फिउड शुरू होता है तो रोमन रेंस के उनका टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। यही नहीं, रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का यह फिउड दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है।1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns vs Seth Rollins at Royal Rumble 59564Roman Reigns vs Seth Rollins at Royal Rumble 🔥 https://t.co/USpMbBMADmसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE में काफी लंबा इतिहास रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE टीवी पर आखिरी मैच Royal Rumble 2021 में देखने को मिला था। बता दें, इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था लेकिन इसके बाद WWE ने इस फिउड को आगे बढ़ाने के बजाए समाप्त कर दिया था।हालांकि, अधिकतर फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ते हुई देखना चाहते थे। सैथ रॉलिंस भी WWE टीवी पर कई बार रोमन रेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने की बात कर चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE जल्द ही रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी की शुरूआत करते हुए चौंका सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।