4 WWE Superstars जो Survivor Series WarGames में वॉरगेम्स मैचों में अपनी टीम की तरफ से सबसे आखिरी में एंट्री कर सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और रिया रिप्ली
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और रिया रिप्ली

Survivor Series WarGames: WWE में इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का WarGames एडीशन देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि Survivor Series WarGames इवेंट में मेंस & विमेंस वॉरगेम्स मैच देखने को मिलने वाले हैं। WarGames मैचों के नियम यह होते हैं कि दो सुपरस्टार्स इस मैच की शुरूआत करते हैं और समय-समय पर दोनों टीमों के सुपरस्टार्स 1-1 करके मैच में शामिल होते रहते हैं।

जब सभी सुपरस्टार्स मैच में शामिल हो जाते हैं तो इस मैच की आधिकारिक शुरूआत होती है। अक्सर यह देखने को मिलता है कि टीम्स WarGames मैचों में अपने सबसे बेहतरीन सुपरस्टार को अंतिम समय तक बचाकर रखती है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस साल वॉरगेम्स मैचों में सबसे आखिरी में कौन सा सुपरस्टार एंट्री करता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series WarGames में वॉरगेम्स मैचों में अपनी टीम की तरफ से सबसे आखिरी में एंट्री कर सकते हैं।

4- रिया रिप्ली WWE Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच में सबसे आखिरी में एंट्री कर सकती हैं

रिया रिप्ली विमेंस WarGames मैच में टीम बेली का हिस्सा होंगी और इस टीम का टीम बियांका ब्लेयर से सामना होगा। देखा जाए तो रिया रिप्ली टीम बेली की सबसे ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि बेली उनका सही इस्तेमाल करने के लिए उन्हें मैच में सबसे आखिरी में एंट्री करा सकती हैं।

देखा जाए तो अगर रिया रिप्ली मैच में सबसे आखिरी में एंट्री करती हैं तो उस वक्त तक मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स काफी थक गए होंगे। इसका फायदा उठाकर रिया रिप्ली मैच में एंट्री करके अपने विरोधी टीम का बुरा हाल कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो रिया रिप्ली की टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना काफी आसान हो जाएगा।

3- WWE सुपरस्टार शेमस

WWE सुपरस्टार शेमस मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के खिलाफ अपने फैक्शन को लीड करने वाले हैं। चूंकि, शेमस लीडर हैं, इसलिए संभव है कि WWE उन्हें मेंस वॉरगेम्स मैच में सबसे आखिरी में एंट्री कराने का फैसला कर सकती है। शेमस आखिरी में एंट्री करने की वजह से अपनी टीम की तरफ से सबसे फ्रेश सुपरस्टार होंगे और इस प्रकार वो मैच में अपनी टीम को अच्छे से लीड कर पाएंगे।

ड्रू मैकइंटायर भी इस मैच में टीम शेमस का हिस्सा होंगे। संभव है कि ड्रू मैकइंटायर को शेमस से ठीक पहले मैच में एंट्री कराई जा सकती है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर और शेमस असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। यही कारण है कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।

2- बियांका ब्लेयर की टीम की मिस्ट्री सुपरस्टार

जैसा कि हमने बताया कि विमेंस WarGames मैच में टीम बियांका ब्लेयर का सामना टीम बेली से होना है। बता दें, बियांका ब्लेयर की टीम में शामिल आखिरी सुपरस्टार के नाम को अभी तक मिस्ट्री रखा गया है। इस चीज़ का खुलासा इस हफ्ते SmackDown में होने वाला है।

ऐसा लग रहा है कि बियांका ब्लेयर की टीम में किसी बड़े विमेंस सुपरस्टार को शामिल किया जाने वाला है। अगर ऐसा है तो WWE इस सुपरस्टार की विमेंस वॉरगेम्स मैच में शुरूआत में शायद ही एंट्री कराएगी। इसके बजाए कंपनी उस सुपरस्टार को लेकर हाइप बरकरार रखने के लिए मैच में सबसे आखिरी में एंट्री करा सकती है।

1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस & टीम के सामने Survivor Series WarGames में शेमस, ड्रू मैकइंटायर, बुच, केविन ओवेंस और रिज हॉलैंड के रूप में बहुत बड़ी चुनौती होगी। देखा जाए तो रोमन रेंस हेड ऑफ टेबल हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी कम है कि वो इस मैच में शुरूआत में एंट्री करेंगे।

इसके बजाए रोमन रेंस अपने सभी साथियों की एंट्री कराने के बाद मैच में सबसे आखिरी में एंट्री कर सकते हैं। भले ही, द ब्लडलाइन इस वक्त WWE का सबसे बड़ा फैक्शन है। हालांकि, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम भी काफी ताकतवर है। यही कारण है कि द ब्लडलाइन के लिए मेंस वॉरगेम्स मैच में इस टीम को हराना आसान नहीं होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।