Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) इस वक्त रॉ (Raw) का हिस्सा हैं। बता दें, जब वीर महान की नए कैरेक्टर में वापसी हुई थी तो उन्हें नियमित रूप से Raw में मैच लड़ने का मौका मिलता था लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें रेड ब्रांड में काफी कम इस्तेमाल किया जा रहा है। वीर ने अपना आखिरी मैच दो हफ्ते पहले Raw में लड़ा था और इस मैच में उन्होंने एक लोकल टैलेंट को हराया था।वीर महान की अभी भी सिंगल्स मैचों में अनडिफिटेड स्ट्रीक बरकरार है। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि वो हमेशा के लिए अजेय नहीं रहेंगे और कभी-न-कभी उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक जरूर टूटने वाली है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी वीर महान को सिंगल्स मैचों में पहली हार देने के लिए किस सुपरस्टार को चुनती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि मेन रोस्टर में वीर महान को पहली हार दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार वीर महान को रिडल हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postवीर महान की तरह ही रिडल भी इस वक्त Raw का हिस्सा हैं इसलिए संभव है कि WWE आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का फैसला कर सकती है। बता दें, रिडल अपने करियर के दौरान रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराते हुए दिखाई दे चुके हैं और पूर्व MMA स्टार होने की वजह से रिडल को खतरनाक मैचों में लड़ने का अनुभव है।यही कारण है कि अगर रिडल को WWE में वीर महान का सामना करने का मौका मिलता है तो रिडल उन्हें हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं। हालांकि, वीर महान काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें हराने के लिए रिडल को मैच के दौरान काफी मेहनत करनी होगी।3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस का अब तक का WWE करियर काफी शानदार रहा है और अपने करियर के दौरान वो ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हराते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, सैथ रॉलिंस ने Hell in a Cell 2019 में द फीन्ड के खिलाफ मैच में उनका बुरा हाल कर दिया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि सैथ मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।अगर सैथ रॉलिंस का वीर महान के खिलाफ मैच होता है तो यह बात तो पक्की है वीर अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सैथ पर दबदबा बना सकते हैं। हालांकि, संभावना है कि सैथ रॉलिंस अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस मैच में वीर को हराने में कामयाब रहेंगे। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस के अधिकतर मैच काफी बेहतरीन होते हैं और वीर के खिलाफ मैच होने पर सैथ उनसे भी बेहतर प्रदर्शन करा सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार ओमोस View this post on Instagram Instagram Postओमोस इस वक्त WWE में मौजूद सबसे लंबे सुपरस्टार हैं और इसके अलावा उन्हें कंपनी में सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में भी गिना जाता है। देखा जाए तो वीर महान और ओमोस दोनों को ही मेन रोस्टर करियर की शुरूआत करने के बाद लगभग एक जैसी बुकिंग दी गई है और इन दोनों ही सुपरस्टार्स को हराना काफी मुश्किल रहा है।चूंकि, वीर महान और ओमोस एक ही ब्रांड का हिस्सा हैं इसलिए संभव है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। देखा जाए तो वीर महान के मुकाबले ओमोस ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि ओमोस इस मैच में वीर महान को हराने में कामयाब रहेंगे।1- WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें हराना हर किसी के बस की बात नहीं है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले अपने करियर के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड में दिखाई दे चुके हैं और इस साल वो ब्रॉक लैसनर, ओमोस जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हराते हुए दिखाई दे चुके हैं।इसके ठीक विपरीत वीर महान के Raw में अधिकतर मैच लोकल टैलेंट्स के खिलाफ हुए हैं और उनके पास बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का ज्यादा अनुभव नहीं है। यही कारण है कि अगर WWE में बॉबी लैश्ले का वीर महान के खिलाफ मैच कराया जाता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि लैश्ले इस मैच में वीर को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।