WWE WrestleMania 38 को सफल बनाने के लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है और इस सबसे बड़े इवेंट के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किये जा चुके हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए 14 बड़े मैच बुक किये जाने की वजह से अधिकतर सुपरस्टार्स को इस इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट में जगह बनाने का मौका नहीं मिल पाया है।
कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनको लेकर इस साल WrestleMania के लिए प्लान था लेकिन अब शायद WWE ने इन सुपरस्टार्स को लेकर प्लान कैंसिल कर दिया है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania में मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें स्क्रीन पर समय बिताने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 38 में कोई मैच नहीं लड़ने के बावजूद भी काफी सुर्खियां बटोर सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस
WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस WrestleMania 38 में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके पार्टनर हैप्पी कॉर्बिन जरूर इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में कॉर्बिन को मॉस का जोक पसंद नहीं आया था। वहीं, इस हफ्ते कॉर्बिन ने मॉस को मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए अकेले ही छोड़ दिया था।
यही कारण है कि संभव है कि WrestleMania में हैेप्पी कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मिली हार के बाद मैडकैप मॉस पर हमला करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं। इसके बाद मॉस फाइट बैक करके कॉर्बिन को धराशाई करते हुए बेबीफेस टर्न ले सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो मॉस इस वजह से काफी सुर्खियों में आ सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार बच
WWE सुपरस्टार बच को WrestleMania 38 में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में कम्पीट कराने का प्लान था लेकिन बिग ई के चोटिल होने की वजह से अब बच को शो में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें, WWE इस साल WrestleMania के लिए कोफी किंग्सटन & किंग वुड्स vs शेमस & रिज हॉलैंड के मैच का ऐलान कर चुकी है और बच इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं।
भले ही, बच को इस साल शोज ऑफ शोज में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन WWE इस इवेंट में होने जा रहे न्यू डे vs शेमस & रिज हॉलैंड के मैच के दौरान बच को अहम रोल में बुक कर सकती है। संभव है कि बच रेसलमेनिया में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं और इस दौरान वो अपने प्रतिद्वंदियों पर कुछ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बच जरूर ही इससे काफी सुर्खियों में आ जाएंगे।
2- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस WrestleMania 38 में सुर्खियां बटोर सकते हैं
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस WrestleMania 38 में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं और वो इस इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ सैगमेंट का हिस्सा होने वाले हैं। इस सैगमेंट को लेकर अभी से ही काफी हाइप क्रिएट हो चुका है और सभी यह जानना चाहते हैं कि इस सैगमेंट के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो केविन ओवेंस, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ होने जा रहे सैगमेंट को लेकर काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं और उन्होंने स्टोन कोल्ड का बुरा हाल करने की धमकी दी है।
यही कारण है कि भले ही WrestleMania 38 में केविन ओवेंस vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच ना हो लेकिन इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ झड़प भी देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस चीज़ के जरिए केविन ओवेंस इस साल WrestleMania में काफी सुर्खियां बटोर सकते हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन
WWE WrestleMania 38 में होने जा रहे सबसे बड़े मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना होने जा रहा है। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ उनका फ्यूड बिल्ड करने में पॉल हेमन ने काफी अहम भूमिका निभाई थी और ऐसा लग रहा है कि शोज ऑफ शोज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड का अंत हो जाएगा।
यही कारण है कि WWE WrestleMania में होने जा रहे मैच के दौरान पॉल हेमन को अहम रोल में बुक कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो इस मैच के दौरान हेमन काफी सुर्खियों में आ जाएंगे। देखा जाए तो हेमन अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को धोखा देते हुए दिखाई दे चुके हैं और Royal Rumble 2022 में भी उन्होंने ब्रॉक लैसनर को धोखा दिया था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस साल WrestleMania में पॉल हेमन, रोमन को धोखा देते हैं या नहीं।